- जय श्री राम की गूंज के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नव्य-भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित हुए प्रभु राम
अयोध्या। जय श्री राम की गूंज के साथ सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नव्य-भव्य मंदिर में प्रभु श्री राम प्रतिष्ठित हुए।अयोध्या में सैकड़ो वर्षों के इंतजार का अद्भुतपल दिखाई पड़ा। प्रभु रामलला के वस्त्र और मुकुट को हाथ में लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर पहुंचे।
यह भी पढ़ें : कंगना रनौत, अक्षरा सिंह, मेनका गाँधी समेत कई विशिष्ट अतिथि पहुंचे अयोध्या
आप भी जाने अयोध्या में स्थापित प्रभु राम की मूर्ति की विशेषताएं
सौम्य मुद्रा में दिख रहे श्रीराम
भगवान राम के बाल रूप की मूर्ति को गर्भ गृह में स्थापना के बाद सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है। तस्वीर में रामलला माथे पर तिलक लगाए बेहद सौम्य मुद्रा में दिख रहे हैं। आभूषण और वस्त्रों से सुसज्जित रामलला के चेहरे पर भक्तों का मन मोह लेने वाली मुस्कान दिखाई दे रही है। कानों में कुंडल तो पैरों में कड़े पहने हुए हैं। मूर्ति के नीचे आभामंडल में चारों भाइयों राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की छोटी-छोटी मूर्तियों की पूजा की गई है।
हाथों में धनुष बाण, सोने का कवच कुंडल
रामलला पीतांबर से सुशोभित हैं, और हाथों में धनुष बाण धारण किए हुए हैं। रामलला ने सोने का कवच कुंडल, करधन माला धारण की हुई है। रत्न जड़ित मुकुट का वजन करीब पांच किलो बताया जा रहा है। रामलला के मुकुट में नौ रत्न सुशोभित हैं और गले में सुंदर रत्नों की माला है। भगवान रामलला की कमरबंद भी सोने से बना है। रामलला के आभूषणों में रत्न, मोती, हीरे शामिल हैं। रामलला के चरणों में वज्र, ध्वजा और अंकुश के चिन्ह शोभित हैं।
कमर में करधनी और पेट पर त्रिवली हैं। रामलला की विशाल भुजाएं आभूषणों से सुशोभित हैं। रामलला की छाती पर बाघ के नख की बहुत ही निराली छटा है। छाती पर रत्नों से युक्त मणियों के हार की शोभा है।
रामलला के चारों ओर है दिव्य आभामंडल
मूर्ति में पांच साल के बच्चे की बाल सुलभ कोमलता झलक रही है। मूर्ति को मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है। इससे पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि जिस मूर्ति का चयन हुआ उसमें बालत्व, देवत्व और एक राजकुमार तीनों की छवि दिखाई दे रही है।
इन विशिष्ट अतिथियों की रही महत्वपूर्ण उपस्थिति
अयोध्या में रामलला की ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह में मुकेश अंबानी से लेकर विराट कोहली तक, VIP मेहमान शामिल हुए। अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न किया गया। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में 3,000 वीवीआईपी सहित 7,000 लोग शामिल हुए।
उद्योगपतियों की लिस्ट : मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, रतन टाटा, कुमार मंगलम बिड़ला, एन चंद्रशेखरन, अनिल अग्रवाल, एनआर नारायण मूर्ति
खिलाड़ियों की लिस्ट : सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, दीपिका कुमारी
फिल्मी हस्तियां : अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, माधुरी दिक्षित, चिरंजीवी, संजय लीला भंसाली, मोहनलाल, रजनीकांत, धनुष, रणदीप हुडा, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, कंगना रनौत, ऋषभ शेट्टी, मधुर भंडारकर, अजय देवगन, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, यश, प्रभास, आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट, सनी देओल शामिल हैं।
देखें भव्य राम मंदिर कार्यक्रम का Video 👇
आपको बताते चलें सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों को भी आमंत्रण मिला था। मंदिर ट्रस्ट की ओर से सुप्रीम कोर्ट के उन 5 जजों को आमंत्रण भेजा गया है जिन्होंने राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। इसमें वर्तमान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : कंगना रनौत, अक्षरा सिंह, मेनका गाँधी समेत कई विशिष्ट अतिथि पहुंचे अयोध्या