- तेंदुए ने घर में छलांग लगाकर आँगन से बकरी का किया शिकार, बाल-बाल बचे परिवार के लोग
Leopard jumped into the house and hunted the goat from the courtyard, family members narrowly escaped : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में कतर्निया घाट जंगल से सटे आबादी वाले इलाकों में बाघ और तेंदुए का हमला अचानक बढ़ गया है। सोमवार भोर में जब लोग अपने घरों में सो रहे थे तभी जंगल से सटे कोहली गांव में एक ग्रामीण के घर में दीवार फांदकर घुसे तेंदुए ने आंगन में बंधी बकरी को निवाला बना लिया। आहट पाकर परिवार के लोग जगे तो आंगन में तेंदुए को देखकर लोग चीख पड़े। इसके बाद परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया तो गांव के लोगों ने भी हाका लगाया। इस पर तेंदुआ बकरी को जबड़े में दबोच कर जंगल की ओर चला गया, घटना से परिवार और गांव के लोग काफी दहशत में हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में थारू बाहुल्य गांव के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए युवाओं ने लिया संकल्प
मौसम में बदलाव के साथ ही जनपद के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग से सटे गांवों में बाघ और तेंदुए फिर आहट देने लगे हैं। कतर्नियाघाट के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरवा के कोहली गांव में सोमवार की सुबह करीब 4 बजे के आसपास जंगल से निकलकर तेंदुए ने गांव में दस्तक दे दी। इस दौरान तेंदुआ गांव निवासी सूबेदार के घर में छलांग लगाकर दीवार फांद कर घुस गया। घर के अंदर आँगन में चहलकदमी करते तेन्दुए ने बकरी पर हमला कर उसे जबड़े में दबोच लिया। इस दौरान आहट सुनकर घर में सो रहे लोगों की नींद खुली तो परिवार के लोगों ने आंगन में तेंदुए को देखकर चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। इस दौरान जवाब में गांव लोगों के लोगों ने भी हाका लगाया।
इस पर आँगन में मौजूद तेंदुआ बकरी को मार कर फिर दीवार फांद कर जंगल की ओर चला गया। गांव में तेंदुए की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी है। लेकिन अभी तक कोई भी बनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा था। इस घटना के बाद गांव के लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में थारू बाहुल्य गांव के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए युवाओं ने लिया संकल्प