- बहराइच में तेन्दुए ने हमला कर युवक को जिंदा चबाया, खेत में पड़ा मिला क्षत-विक्षत शव
- कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में कोतवाली मुर्तिहा के ककरहा रेंज अंतर्गत धर्मपुर बेझा गाँव के निकट हुई घटना
उवेश रहमान/जुनैद खान
बहराइच। धान के खेत की रखवाली करने गए एक युवक पर तेन्दुए ने हमला कर उसे जिंदा चबा लिया। युवक का शव खेत में क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला है। तेंदुए के हमले में युवक की मौत की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस और वनाधिकारी मौके पहुंच गए है। ग्रामीणों को जंगल से सटे खेतों में जाने पर सजग करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में सुजौली के गुप्ता पुरवा गाँव को लील गयीं घाघरा नदी की लहरें
कतर्नियाघाट सेंक्चुरी से सटे गांव में एक बार फिर वन्यजीवों का हमला शुरू हो गया है।कोतवाली मुर्तिहा के ककरहा रेंज अंतर्गत धर्मपुर बेझा गाँव के निकट जंगल से सटे खेत में रविवार दोपहर बाद एक युवक का क्षत-विक्षत शव लोगों ने पड़ा देखा। इससे ग्रामीण दहशत में आ गए। तत्काल घटना की सूचना कोतवाली मुर्तिहा की पुलिस और ककरहा रेंज के वनाधिकारियों को दी गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस और वन अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से मृतक की पहचान कंधई पुत्र जगजीवन के रूप में की है। लाश की पहचान होते ही परिवार के लोग भी रोते विलखते मौके पर पहुंचे। परिजनों के मुताबिक कंधई लाल सुबह खेत की रखवाली करने और मवेशियों को खेत के निकट चारागाह में बाँधने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने समझा कि कंधई खेत में ही होगा लेकिन उसकी मौत की खबर मिलने के बाद लोग सकते में आ गए।
प्रभारी निरीक्षक मूर्तिहा अतिमेन्द्र मौके पर दलबल के साथ मौजूद हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक पर तेन्दुए ने हमला किया है या किसी अन्य वन्य जीव ने यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वन अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।
ग्रामीणों को किया गया अलर्ट
ककरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि युवक की मौत के बाद हमलावर वन्य जीव फिर आ सकता है जिसके चलते ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है। निर्देश दिया गया है कि खेत खलियान जाते समय लोग समूह में निकलें।
यह भी पढ़ें : बहराइच में सुजौली के गुप्ता पुरवा गाँव को लील गयीं घाघरा नदी की लहरें