- जानिए भाजपा की पहली सूची में लोकसभा चुनाव के किन प्रत्याशियों हैं नाम… देखें Video
Know which candidates are named in the first list of BJP for Lok Sabha elections : नईदिल्ली। बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार देर रात तक चली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बैठक में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 50 प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो चुके हैं। हालांकि अभी सूची जारी नहीं हुई है लेकिन अंदरखाने से संभावित तय नाम के संकेत मिलने लगे हैं।
यह भी पढ़ें : भारत और नेपाल के बीच अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन भुगतान सेवा हुई शुरु
देश की राजधानी नई दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय में गुरुवार देर रात को भाजपा केंद्रीय समिति की बैठक चली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे इसके अलावा यूपी से CM योगी आदित्यनाथ, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, डिप्टी CM केशव मौर्य, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे जबकि गोवा से CM प्रमोद सावंत, सीएम पुष्कर सिंह धामी, एमपी CM मोहन यादव, कैलाश विजयवर्गीय और यूपी चुनाव प्रभारी बैजयंत जयपांडा भी बैठक में मौजूद रहे।
बैठक में देर रात तक लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम और क्षेत्र के साथ प्रत्याशी और उसके संबंधित क्षेत्र के क्षेत्रीय समीकरण पर भी मंथन किया गया। अंदर खाने से जो संकेत मिल रहे हैं उसके तहत पहली सूची में बीजेपी ने यूपी की 50 लोकसभा सीटों पर नाम तय कर दिए हैं।
BJP के सूत्रों की मानें तो चित्रकूट या कौशाम्बी लोकसभा सीट अपना दल के खाते में जा सकती है। वहीं बीजेपी यूपी में 75 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 2-2 सीट RLD और अपना दल को तथा एक सीट SBSP को देने की रणनीति से बीजेपी वोट बैंक को साधने की पूरी कोशिश कर रही है।
पहली सूची में इनके नाम आ सकते हैं सामने… देखें Video 👇
भाजपा के अंदर खाने से उठ रहे संकेतों की माने तो बीजेपी की पहली लिस्ट में यूपी से इन नामों का ऐलान संभव है
1. वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
2. लखनऊ- राजनाथ सिंह
3. चंदौली- महेन्द्र नाथ पाण्डेय
4. अमेठी- स्मृति ईरानी
5. महाराजगंज- पंकज चौधरी
6. फ़तेहपुर- साध्वी निरंजन ज्योति
7. गौतमबुद्धनगर- डॉ महेश शर्मा
8. मुज़फ़्फ़रनगर- संजीव बालियान
9. अंबेडकरनगर- रितेश पाण्डेय
10. अयोध्या- लल्लू सिंह
11. बस्ती- हरीश द्विवेदी
12. सहारनपुर- राघव लखनपाल
13. कन्नौज- सुब्रत पाठक
14. एटा- राजवीर सिंह,
15. अलीगढ़- सतीश गौतम
16. गाजियाबाद – अरुण सिंह
17. उत्तरी-पूर्वी दिल्ली – मनोज तिवारी
18 गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया,
19. भोपाल – नरोत्तम मिश्रा
यह भी पढ़ें : भारत और नेपाल के बीच अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन भुगतान सेवा हुई शुरु