Seema Haider’s first salary from YouTube : UPKeBol : नईदिल्ली। पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ इंडिया (भारत) भाग कर आई सीमा हैदर भारत में सचिन संग खुशहाली से रह रही है। सीमा हैदर और सचिन को नौकरी के कई ऑफर मिले लेकिन उन्होंने प्राइवेट नौकरी नहीं की। सीमा और सचिन ने यूट्यूब को अपनी कमाई का जरिया बनाया। दीपावली से पहले यूट्यूब से सीमा हैदर को पहली सैलरी भी आ गई है। यूट्यूब की सैलरी से पूरा परिवार काफी खुश है। सीमा हैदर का कहना है कि अब ब्यूज और बढ़ रहे हैं, आगे सैलरी ठीक-ठाक मिलेगी।
यह भी पढ़ें : बहराइच में पुलिस ने दबंग कब्जेदारों के हौंसले किए पस्त, खुलवाया गेट
पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन की प्रेम कहानी बीते दिनों खूब चर्चा में रही थी। बच्चों के साथ अंतरराष्ट्रीय भारत नेपाल की सीमा पार कर भारत में चोरी छुपे प्रवेश करने वाली सीमा हैदर को पहले पाकिस्तानी जासूस माना गया इसके चलते सीमा हैदर और सचिन के परिवार को जेल भी जाना पड़ा। लेकिन प्रथम दृष्टया जांच में सब कुछ ठीक-ठाक मिलने के बाद सीमा और सचिन को अदालत से जमानत मिल गई।
सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों प्रेमी युगल को नौकरी के कई ऑफर मिले। राजनीतिक दलों ने भी संपर्क किया। इन सभी घटनाक्रम के भी सीमा हैदर और सचिन ने यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाकर अपनी प्रतिदिन की एक्टिविटी को डालना शुरू किया।
सीमा और सचिन के इस यूट्यूब चैनल को लोग पसंद करने लगे इसके चलते दीपावली से पूर्व करवा चौथ के आसपास सीमा हैदर को यूट्यूब से पहले सैलरी मिली। बातचीत के दौरान सीमा हैदर ने बताया कि अभी यूट्यूब चैनल पर व्यूज काम आ रहे हैं इसके चलते महज 45000 रुपए ही सैलरी आई है। सीमा हैदर ने कहा कि अब ब्यूज धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं उम्मीद है कि अगले महीने से ठीक-ठाक सैलरी आने लगेगी।
यह भी पढ़ें : बहराइच में पुलिस ने दबंग कब्जेदारों के हौंसले किए पस्त, खुलवाया गेट