- बहराइच में अपहरण कर धर्म बदलवाया फिर तीन दिन तक पांच लोगों ने किया गैंगरेप, एसपी सख्त हुई तो हरकत में आई पुलिस
- एसपी ने हरदी थाने के इंस्पेक्टर को 3 दिन में सभी आरोपियों को पकड़ने की दी हिदायत, पांच पर दर्ज हुआ केस
Kidnapped in Bahraich, forced to convert to religion, then gang-raped by five people for three days, when SP became strict, police came into action : हरीश रस्तोगी : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जिले के हरदी थाना क्षेत्र में एक किशोर वय लड़की का अपहरण कर उसका रातोरात धर्म बदलवाया फिर निकाह कर तीन दिन तक पांच लोगों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया, परिजनों ने खोजबीन तेज की तो किशोरी को घर पहुंचा कर उसके परिवार को धमकी दी गई, मामले की शिकायत किशोरी की मौसी ने ऑनलाइन एसपी से की तो एसपी सख्त हुई, इसके बाद हरदी थाने की पुलिस हरकत में आई। एसपी ने हरदी थाने के इंस्पेक्टर को 3 दिन में सभी आरोपियों को पकड़ने की हिदायत दी है, इस मामले में पांच लोगों पर नामजद केस दर्ज हुआ है। सभी आरोपी फरार हैं, पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में जिला अस्पताल के सामने धक्का पलेट हो गई एम्बुलेंस और पुलिस जीप
आपको बताते चलें कि यूपी के बहराइच जनपद अंतर्गत हरदी थाना क्षेत्र से किशोरी के अपहरण और गैंगरेप के साथ धर्म परिवर्तन का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हुआ यूँ कि हरदी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक गूंगी किशोरी का 3 दिन पूर्व क्षेत्र के वर्ग विशेष के कुछ दबंग लोगों ने अपहरण कर लिया था। किशोरी का अपहरण उसके मामा के घर से हुआ। परिवार के लोग खोजबीन कर रहे थे तभी पता चला कि गांव निवासी अनीस, सद्दाम, मोहिउद्दीन, अलीम व बउरा किशोरी के अपहरण में शामिल है। दबाव पड़ने पर इन सभी लोगों ने गुरुवार को किशोरी को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया। लेकिन सभी की दबंगई नहीं थमी।
इस बीच घर पहुंची किशोरी ने परिवार के लोगों को अपने अपहरण के बाद धर्म परिवर्तन कर निकाह करवाने और गैंगरेप करने की जानकारी इशारों में रोते हुए दी। इससे परिवार के लोग सन्न रह गए। उधर गांव के कुछ प्रतिष्ठित लोग परिवार पर चुप रहने का दबाव बना रहे थे। इसी बीच घर पहुंची किशोरी को फिर से ले जाने के लिए अपहरण करता दबंग दबाव बनाने लगे। किशोरी के मामा ने विरोध किया तो उन पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।
इस किशोरी की मौसी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को सूचना देने के बाद पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को मामले की ऑनलाइन जानकारी प्रदान की। इधर पुलिस क्षेत्राधिकार मामले को झूठा ठहराने की कोशिश कर रहे थे वहीं पुलिस अधीक्षक को जब मामले का पता चला तो उन्होंने हस्तक्षेप करते हुए हरदी थाने की पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए।
एसपी के निर्देश के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने पीड़िता व उसकी मौसी को थाने बुलवाया। इस दौरान मामले को झूठा ठहरने की कोशिश कर रहे सीओ महसी व पीड़िता की मौसी के बीच नोकझोक भी हुई। एसपी वृंदा शुक्ला देर शाम पीड़िता के गांव पहुंच कर पीड़ित परिजनों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली। एसपी ने एसएचओ को तीन दिनों के भीतर सभी दोषियों की गिरफ्तारी करने की सख्त हिदायत दी है।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि पांच लोगों के विरुद्ध अपहरण, बंधक बनाने, गैंगरेप, धमकी, पाक्सो, उप्र विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, दलित उत्पीड़न अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना सीओ महसी को सौंपी गई है। मामले की जांच चल रही है दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें : बहराइच में जिला अस्पताल के सामने धक्का पलेट हो गई एम्बुलेंस और पुलिस जीप