Is Dawood Ibrahim killed? : पाकिस्तान में क्या कुछ बड़ा हुआ है ? भारत का मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मारा गया है, या उसकी मौत हुई है अथवा कुछ और बड़ा घटनाक्रम घटित हुआ है। पूरी दुनिया कयास लग रही है क्योंकि पाकिस्तान के कराची, लाहौर, मीरपुर खास और रावलपिंडी इलाकों में यूट्यूब, फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंटरनेट सेवाएं ठप्प कर दी गयी हैं। वहीं पाकिस्तान के कुछ इलाकों में नेटवर्क तो है लेकिन फ्रीक्वेंसी लो कर दी गई है जिससे समाचारों का आदान-प्रदान पूरी तरह बंद हो गया है। वहीं भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर के बीच पाकिस्तान में समधी मियांदाद को नजरबंद किए जाने की भी सूचना मिल रही है।
यह भी पढ़ें : पिता की हत्या कर शव कूड़े के ढेर पर फेंक मां-बेटा फरार
पड़ोसी देश पाकिस्तान में अचानक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है। पता चल रहा है कि भारत का मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम काफी समय से किडनी की बीमारी से ग्रसित होकर पाकिस्तान के आगा खान हॉस्पिटल में इलाज करवा रहा था। इलाज के दौरान ही दाऊद इब्राहिम को जहर देने की सूचनाएं मिल रही है।
अंडरवर्ल्ड डॉन माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान के कराची में मौत होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बताया जा रहा है अस्पताल में भर्ती दाऊद इब्राहिम को शुक्रवार की रात को जहर दिया गया। इसके बाद दाऊद इब्राहिम की तबीयत बिगड़ गई थी। इंडिया के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम के करीबी रिश्तेदार और पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद को भी पूरे परिवार समेत नजरबंद किए जाने की भी खबर मिल रही है। लेकिन इंटरनेट सेवाएं ठप होने के चलते अब तक इसकी समुचित तरीके से आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
हालांकि UPKeBol.com से पाकिस्तान में मौजूद सूत्रों ने भी दाऊद इब्राहिम की जहर देकर मौत की चर्चाओं की पुष्टि की है। उधर देश के रक्षा मामलों के जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान दाऊद इब्राहिम की मौत के मामले में कभी भी सच नहीं बोलेगा और न ही कभी सच को बाहर आने देगा, देश के विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि अगर ऐसी कोई घटना है तो पाकिस्तान किसी अन्य घटनाक्रम को अंजाम दिलाकर कर पूरी दुनिया का ध्यान उसे तरफ भटकाने की कोशिश करेगा।
काफी दिनों से किडनी की बीमारी से ग्रसित था डॉन दाऊद
आपको बताते चलें कि पाकिस्तान लाख छुपाने की कोशिश कर रहा है फिर भी पाकिस्तान की मीडिया में भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाऊद इब्राहिम की कराची में जहर देकर हत्या करने की लगातार चर्चा चल रही है। यह भी बताया जा रहा है कि अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम अपनी किडनी की गंभीर बीमारी का इलाज कराची के आगा खान हॉस्पिटल में बीते कुछ समय से करवा रहा था। इलाज के दौरान ही शुक्रवार की शाम को अस्पताल के एक यूनिट में दाखिल रहते हुए ही उसको जहर दिया गया। पाकिस्तान के भीतर दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से ही पत्रकारों तक भी पहुंची। इसके बाद इंटरनेट सेवाएं ठप्प कर दी गई
पाकिस्तान कभी नहीं स्वीकार करेगा दाऊद की मौत की बात
देश के रक्षा मामलों के विशेषग्यो का मानना है कि पाकिस्तान कभी स्वीकार नहीं करेगा कि दाऊद इब्राहिम के मौत पाकिस्तान में हुई है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान के लिए यह बहुत बड़ी दुविधा और चुनौती का समय है क्योंकि है क्योंकि पाकिस्तान ने इस बात को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कभी स्वीकार ही नहीं किया कि दाऊद इब्राहिम को उसने शरण दिया है। पाकिस्तान कोई न कोई साजिश करके घटना को दबाने की कोशिश भी करेगा।
यह भी पढ़ें : पिता की हत्या कर शव कूड़े के ढेर पर फेंक मां-बेटा फरार