- भारत और नेपाल के बीच अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन भुगतान सेवा हुई शुरु
International online payment service started between India and Nepal : नेपाल। पर्यटन के लिए नेपाल जाने वाले भारतीय नागरिकों को बुधवार से नेपाल जाते समय नगद ले जाने और मनी एक्सचेंज के झंझट से मुक्ति मिल गई। भारत के नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और नेपाल के पेमेंट ऑपरेटर फोन-पे के बीच हुए समझौते के तहत अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन भुगतान सेवा बुधवार से शुरु हुई। इसके शुरु होने से नेपाल भ्रमण पर जाने वाले भारतीय पर्यटक अब नेपाल में फोन-पे क्यूआर के जरिए भुगतान कर सकेंगे। वहीं नेपाल राष्ट्र बैंक द्वारा फोन-पे को मंजूरी नहीं दिए जाने से नेपालियों को भारत में क्यूआर के जरिए भुगतान के लिए अभी कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : यातायात सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में तीन लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार
आपको बताते चलें कि नेपाली नागरिक भारत में भीम यूपीआई के माध्यम से और भारतीय नागरिक नेपाल में फोन-पे भुगतान प्लेटफॉर्म का उपयोग करके क्यूआर के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए भारतीय उपयोगकर्ताओं को फोन-पे या भीम ऐप पर अंतर्राष्ट्रीय यूपीआई भुगतान सक्रिय (Active) करना होगा। इसके बाद भारतीय नागरिक, नेपाल जाने पर फोन-पे क्यूआर स्कैन कर आसानी से लेनदेन करते हुए भुगतान कर सकेंगे।
भारत और नेपाल के बीच अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन भुगतान सेवा को हरी झंडी मिलने के बाद अब तक आधा दर्जन से अधिक बैंक अंतरराष्ट्रीय भुगतान के लिए ई-सेवाओं, पॉकेट वॉलेट से जुड़ चुके हैं। वॉलेट और वित्तीय संस्थान भुगतान के लिए सेवा शुल्क निर्धारित करेंगे। इससे भारत और नेपाल के नागरिकों के लिए भुगतान करना बहुत आसान हो जाएगा। साथ ही एक से दूसरे देश में कैश ले जाने की समस्या भी खत्म हो जाएगी। दोनों तरफ के नागरिक एक-दूसरे के देश में आसानी से पैसे भेज सकेंगे। इससे नेपाल की डिजिटल इकोनॉमी को मजबूत करने में बड़े पैमाने पर मदद भी मिलेगी।
दो साल से चल रही थी प्रक्रिया, बीते वर्ष हुआ था समझौता अब हुआ लागू
गौरतलब हो कि फरवरी 2022 में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने नेपाल में ऑनलाइन भुगतान सेवाएं देने के लिए गेटवे पेमेंट्स सर्विस और मानम इन्फोटेक के साथ हाथ मिलाया था। इसी के तहत पिछले साल मई में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ जब भारत की यात्रा पर थे, उस दौरान नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में एनआईपीएल के सीईओ रितेश शुक्ला और एनसीएचएल के सीईओ नीलेश मान सिंह प्रधान के बीच इसको लेकर एक समझौता हुआ था। इसी समझौते के तहत बुधवार से अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन भुगतान सेवा शुरू हुई।