- मोतीपुर-कतर्नियाघाट मार्ग के किनारे मिट्टी पटान के साथ लगेगी इंटरलॉकिंग
- एक सड़क हादसे के बाद सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी के द्वारा उठाए गए सवाल के बाद वन विभाग ने उत्तर देकर नई व्यवस्था की दी जानकारी
Interlocking will be done with earthworks along Motipur-Katarniaghat road : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। मोतीपुर-कतर्नियाघाट मार्ग के किनारे मिट्टी पटान के साथ इंटरलॉकिंग लगायी जाएगी। इसका खुलासा क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे के बाद सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी के द्वारा उठाए गए सवाल के बाद वन विभाग ने उत्तर देकर नई व्यवस्था की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के टेड़िया नई बस्ती गांव में टस्कर हाथी का उत्पात, चेन लिंक फेंसिंग को किया छतिग्रस्त
प्रभागीय वनाधिकारी, कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रत्युत्तर में लिखा है कि सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर जांच करायी गयी तथा सम्यक विचार किया गया। शिकायत मोतीपुर से कतर्नियाघाट मार्ग के किनारे मिट्टी पटान /इंटरलॉकिंग न किये जाने से संबंधित है।
डीएफओ ने अपने पत्र में लिखा है कि सड़क ‘एनएच-730 के मरम्मत के लिए प्रयोक्ता एजेन्सी राष्ट्रीय खण्ड लोक निर्माण विभाग लखीमपुर खीरी उनके पत्रांक 60/पी0आरा0 /एन.एच. दिनाक.11.01:2024 द्वारा अनुमति, अनापत्ति मांगी गयी थी, जिसपर उनके द्वारा पत्रांक 2921/15-9 दिनांक 23.01.2024 द्वारा मार्ग की मरम्मत की अनुमति दी जा चुकी है।
डीएफओ ने लिखा है कि वर्तमान में सडक के किनारे मिट्टी पटान कराने का कार्य प्रयोक्ता एजेन्सी राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लोक निर्माण विभाग लखीमपुर-खीरी द्वारा कराया जाना अपेक्षित है। इस स्तर से किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं की जा रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने बताया कि सड़कों के किनारे गिरे हुए पेड़ों को जब तक नहीं हटाया जाएगा तब तक इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहेगी यद्यपि प्रभागीय वन अधिकारी के द्वारा एक अच्छी पहल करते हुए सड़क किनारे इंटरलॉकिंग की अनुमति दी गई है और उनके इस पहल का हम सभी क्षेत्रवासी स्वागत करते हैं।