UP News : UPKeBol : भदोही। यूपी के भदोही जिले में गोपीगंज कोतवाली में तैनात दारोगा बुधवार सुबह अपने हल्का नंबर वन का भ्रमण करके कोतवाली लौट रहे थे। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दरोगा को पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया। बाइक सवार दरोगा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दरोगा के बेदम शरीर को सीएचसी पहुंचाया वहां भी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में दम तोड़ने वाला दरोगा गाजीपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के विशेश्वरगंज में बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी से सरेशाम बीस हजार की ठगी
आपको बता दें कि यूपी के गाजीपुर जिले के तुर्रा गाँव निवासी 52 वर्षीय रहमतुल्लाह (52) जनपद भदोही की गोपीगंज कोतवाली में तैनात थे। उन्हें हल्का नंबर एक की क़ानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बुधवार सुबह दारोगा रहमतुल्लाह ड्यूटी पर अपने हल्का क्षेत्र में गए हुए थे। ड्यूटी के बाद वह वापस कोतवाली लौट रहे थे।
सब इंस्पेक्टर रहमतुल्लाह जब अमवा से वापस राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी बाइक से बढ़े तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उपनिरीक्षक की बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। जिसकी वजह से कोतवाली वापस लौट रहे उपनिरीक्षक मौके पर गिर गए और ट्रक उन्हें रौदंते हुई आगे निकल गई।
दरोगा को ट्रक से कुचलते देखकर प्रत्यक्ष दर्शियों ने शोर मचाया, इस पर ट्रक चालक ने दुर्घटना स्थल से कुछ दूरी पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क के किनारे खड़ी कर चालक मौके से फरार हो गया।
तेज रफ्तार ट्रक द्वारा दरोगा के कुचलने की घटना की जानकारी होते ही गोपीगंज कोतवाली से पुलिसकर्मी और क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार राय मौके पर पहुंच गए।
घटनास्थल पर बेदम हालत में पड़े दरोगा रहमतुल्ला के शरीर को तत्काल तत्काल पुलिस कर्मियों ने गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां जांच के बाद बाद डॉक्टरों ने उप निरीक्षक रहमतुल्ला को मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
इस घटना के बाद पुलिस विभाग में मातम छा गया, सहयोगी पुलिसकर्मी भी उप निरीक्षक की मौत से दु:खी हो गए। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की सूचना परिजनों को गाजीपुर भेजी गई है।
ट्रक चालक हाथ नहीं लगा है। क्योंकि घटना के बाद वह तुरंत ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि फरार ट्रक चालक की धर पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के विशेश्वरगंज में बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी से सरेशाम बीस हजार की ठगी