- कतर्नियाघाट इलाके में जंगली हाथियों का रात मे जमकर उत्पात, सिंचाई कालोनी गेट पर लगे बोर्ड को उखाड़ा
In Katarniaghat area, wild elephants created havoc at night, uprooted the board at Irrigation Colony gate : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। कतर्नियाघाट इलाके में जंगली हाथियों का रात मे जमकर उत्पात हुआ। पूरी रात हाथी चिंघाड़ते हुए क्षेत्र मे कहर बरपाते रहे, हाथियों ने सिंचाई कालोनी गेट पर लगे साइन बोर्डों को जहां उखाड़ दिया वहीं कतर्नियाघाट रेंज के भवानीपुर व जमुनिहा गांव में गेंहू के खेतों मे घुसकर फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया।
यह भी पढ़ें : बहराइच में जिम्मेदारी के प्रति लापरवाह मोतीपुर थाने के आठ सिपाहियों पर गिरी SP की गाज, लाइन हाजिर
कतर्नियाघाट वन्य जीव अभ्यारण्य के कतर्नियाघाट रेंज में जंगली हाथियों का उत्पात इस समय प्रतिदिन चरम पर है। जंगली हाथियों का एक झुंड बीती रात सिंचाई कालोनी के निकट मौजूद था, उसकी चिंघाड़ पूरी रात रह रह कर सुनाई पड़ती रही जिससे लोग सहमे रहे।
कतर्नियाघाट रेंज में रात में उत्पात मचाते हुए जंगली हाथियों ने सिंचाई कालोनी गिरिजापुरी के मेन इंट्री गेट पर लगे कई विभागों के साइन बोर्ड को उखाड़ फेंका। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कालोनी निवासी शिक्षक साजिद खान, शब्बीर अहमद, नदीम अहमद ने घटना की सूचना कालोनी इंचार्ज के साथ ही वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार को दी।
मौके पर पहुंची गजमित्रों की टीम व कतर्नियाघाट रेंज के बिछिया बीट इंचार्ज अकील अहमद, वाचर सुनील कुमार ने मौके का मुआयना किया और हाथियों के उत्पात की पुष्टि करते हुए लोगो को एलर्ट रहने को कहा है।
यहाँ देखें Video 👇
आपको बतादें कि इन दिनों कतर्नियाघाट जंगल से सटे आबादी के निकट जंगली हाथियों की चहलकदमी काफी बढ़ गई है। हाथियों से सुरक्षा को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं। वही दूसरी ओर जमुनिहा गांव निवासी जशपाल के गेंहू के खेत में भी रात में जंगली हाथी घुस गया और लगभग 2 बीघा गेंहू की फसल चौपट कर दी। भवानीपुर गांव में भी बीती रात किसान बंशीधर की गेंहू की फसल को जंगली हाथियों ने बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया।