- बहराइच में जँगली हाथियों ने किसान के खेत में घुसकर गेंहू की फसल की तहस-नहस
- सूचना पर पहुंची वन विभाग एवं गजमित्रों की टीम ने लिया जायजा, ग्रामीणों को जागरूक रहने के लिए किया सजग
In Bahraich, wild elephants entered the farmer’s field and destroyed the wheat crop : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। कतर्नियाघाट जंगल से सटे किसानों के खेतों में जँगली हाथियों का उत्पात थम नहीं रहा है। हाथियों ने जंगल से सटे किसान के खेत में घुसकर गेंहू की फसल को तहस नहस कर दिया है। हाथियों के उत्पात से गांव के लोग दहशत में हैं। सूचना पर पहुंची वन विभाग एवं गजमित्रों की टीम ने हाथी प्रभावित खेतों का जायजा लेकर ग्रामीणों को जागरूक रहने के लिए सजग किया।
यह भी पढ़ें : राष्ट्र निर्माण में ‘सृजन’ का प्रयास मील का पत्थर : जिला समाज कल्याण अधिकारी
हाथियों को खेत से निकालने के लिए किसान पूरी रात हाँका लगाते रहे, लेकिन हाथी टस से मस नही हुए। खेत में लगी गेंहू की फसल को हाथियों के झुंड ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया। सुबह परेशान किसान ने हाथियों द्वारा नुकसान किये गए फसल की सूचना कतर्नियाघाट रेंज के वनक्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को दी। रेंजर के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने गजमित्रों के साथ मिलकर मौके का मुआयना किया और लोगो को रात के समय जागरूक रहने के लिए सजग किया। रेन्जर ने बताया कि पीड़ित किसान से प्रार्थनापत्र लेकर मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें : राष्ट्र निर्माण में ‘सृजन’ का प्रयास मील का पत्थर : जिला समाज कल्याण अधिकारी