- बहराइच मे बिछिया-सुजौली मार्ग पर आधे घन्टे तक डटा रहा जंगली हाथी, थमा रहा आवागमन, दहशत मे रहे राहगीर… देखें Video
- गिरिजापुरी पेट्रोलपम्प के निकट मार्ग पर दोनों ओर से खड़े रहे वाहन, काफी देर बाद सड़क से हटकर जंगल की ओर गया हाथी
मोहम्मद शाहिल
बिछिया : बहराइच। बहराइच के कतर्निया घाट सेंक्चुरी के अंदर से गुजरने वाले रास्तों पर फिर जंगली हाथी दस्तक देने लगे हैं। सोमवार देर रात एक जंगली हाथी बिछिया-सुजौली मार्ग पर पहुंच गया। हाथी आधे घन्टे तक मार्ग पर डटा रहा जिसके चलते बिछिया-सुजौली मार्ग पर आवागमन थमा रहा। कुछ राहगीरों ने सूचना रेंज कार्यालय को दी लेकिन मौके पर कोई भी वनकर्मी नहीं पहुंचा, इस कारण राहगीर दहशत मे रहे। काफी देर बाद हाथी के सड़क से हटने पर मार्ग पर आवागमन बहाल हो सका।
यह भी पढ़ें : हिंदू धर्म ‘अहिंसा परमो धर्मः’ की बात करता है, लेकिन राष्ट्रधर्म की रक्षा के लिए हिंसा भी धर्म सम्मत हो सकती है: सीएम योगी
बिछिया-सुजौली मार्ग पर चहलकदमी करता हाथी… देखें वीडियो 👇
आपको बताते चलें कि कतर्निया घाट सेंक्चुरी के अंदर से गुजरने वाले बिछिया-सुजौली मार्ग से काफी संख्या में लोग लखीमपुर और नेपाल व सीमावर्ती क्षेत्र की यात्रा करते हैं। मार्ग जंगल के बीच से गुजरा है इसके बावजूद देर रात तक आवागमन रहता है।
सोमवार रात को आम दिनों की तरह बिछिया-सुजौली मार्ग पर आवागमन था, लोग आ जा रहे थे तभी रात 8:00 बजे के आसपास घने जंगल से निकलकर एक हाथी बिछिया-सुजौली मार्ग पर गिरिजापुरी पेट्रोलपम्प के निकट मार्ग पर आ गया जिससे मार्ग पर आवागमन थम गया, दोनों ओर के वाहन खड़े हो गए।
लोग हाथी की तरफ वाहनों की हेडलाइट जलाते हुए टॉर्च लगा रहे थे तभी कई बार हाथी की चिंघाड़ भी सुनाई पड़ी, लोगों ने सूचना रेंज कार्यालय कतर्नियाघाट को दी लेकिन कोई भी वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।काफी देर बाद हाथी सड़क से हटकर जंगल की ओर गया तब लोगों ने राहत की सांस ली और मार्ग पर फिर से आवागमन शुरू हो सका। राहगीरों के मुताबिक लगभग आधे घंटे तक जंगली हाथी बिछिया-सुजौली मार्ग पर डटा रहा। इस दौरान राहगीर दहशत में रहे।
कतर्नियाघाट सेंक्चुरी के बिछिया-सुजौली मार्ग पर डटा हाथी… देखें वीडियो 👇
कतर्नियाघाट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि जंगली हाथी के बिछिया-सुजौली मार्ग पर पहुंचने की सूचना मिली है, गश्ती टीम को मौके पर भेजा गया है साथ ही गजमित्रों की टीम को आसपास गांवो में अलर्ट रहने को कहा गया है।