- बहराइच में एसपी वृंदा शुक्ला के सीयूजी मोबाइल पर सिपाही ने फोन कर कहे अपशब्द, हुआ मेडिकल
- फोन पीआरओ ने किया था रिसीव, प्रतिसार निरीक्षक के पत्र पर आरोपी सिपाही का करवाया गया मेडिकल
बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में पुलिस लाइन में तैनात नशे में धुत सिपाही ने पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के सरकारी मोबाइल (सीयूजी ) नंबर पर रविवार को फोन कर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उलूल-जुलूल बातचीत की। एसपी के पीआरओ की सूचना पर प्रतिसार निरीक्षक ने आरोपी सिपाही का मेडिकल करवाया है।
यह भी पढ़ें : घायल महिला दरोगा को जब अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर तो महिला थाना प्रभारी उसे गोद में लेकर पहुँची अस्पताल… देखें वायरल Video
यह भी पढ़ें : जानिए यहां पर लेडीज स्लिप एवं इनरवियर की खरीददारी मतलब कम दाम पर उच्च गुणवत्ता
आपको बताते चलें कि बहराइच जिले में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। हुआ यूँ कि रविवार को पुलिस लाइन में तैनात नीरज कुमार नाम के सिपाही ने पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के सरकारी मोबाइल (सीयूजी ) नंबर पर फोन किया। एसपी के मोबाइल को पीआरओ ने रिसीव किया। एसपी के मोबाइल को पीआरओ द्वारा रिसीव करते ही फोन करने वाले व्यक्ति ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उलूल-जुलूल बातचीत शुरू कर दी। बातचीत के दौरान फोन करने वाला व्यक्ति पीआरओ को नशे में लग रहा था, यह भी पता चला कि फोन करने वाला युवक सिपाही है और पुलिस लाइन बहराइच में ही तैनात है। इस पर पीआरओ ने तत्काल पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक को पूरे मामले की जानकारी दी।
प्रतिसार निरीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सिपाही की तत्काल मौके पर जांच करवाई इसके बाद सीएमओ को पत्र लिखकर सिपाही का मेडिकल करवाने के लिए टीम गठित करवाने की बात कही। प्रतिसार निरीक्षक के निर्देश पर आरोपी सिपाही नीरज कुमार को मेडिकल के लिए कांस्टेबल भोला यादव पुलिस टीम के साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में आरोपी सिपाही नीरज का मेडिकल कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक और प्रतिसार निरीक्षक को भेजी गई है।
यह भी पढ़ें : जानिए यहां पर लेडीज स्लिप एवं इनरवियर की खरीददारी मतलब कम दाम पर उच्च गुणवत्ता