- बहराइच में एसएसबी जवानों ने सीमावर्ती गांवों में ग्रामीणों के साथ योगा कर मनाया योग दिवस
- एसएसबी के योग विशेषज्ञ बोले स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास जरूरी
उवेश रहमान : बहराइच। योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बहराइच में भी योगाभ्यास की धूम रही, एसएसबी जवानों ने सीमावर्ती गांवों में ग्रामीणों के साथ योगा कर योग दिवस मनाया। इस अवसर पर एसएसबी के योग विशेषज्ञ बोले स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास जरूरी है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के घाघरा बैराज में लखीमपुर के प्रेमी युगल ने लगाई छलांग, युवक का शव मिलते ही विलख उठे परिजन
जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा से सटे गांव रमपुरवा में एसएसबी की 70वी बटालियन लखीमपुर खीरी की बी समवाय रामपुरवा 76 के द्वारा शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में एसएसबी के जवानों द्वारा स्कूली बच्चों व स्थानीय ग्रामीणों को योगाभ्यास कराया गया। कंपनी कमांडर उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में गांव के 46 स्थाई नागरिक व 10 जवान शामिल रहे जिन्होंने योगा कर लोगों को स्वस्थ रहने का तरीका बताया साथ ही साथ लोगों को योगा के प्रति जागरूक किया।
यहाँ देखें Video 👇
इस दौरान मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, पदम सिंह, अशफाक मुल्ला और महेंद्र सिंह आदि जवानो ने मौके पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों को योगाभ्यास के टिप्स सुझाते हुए योग करने में मदद की। गांव के लोगों ने एसएसबी जवानों के साथ योगाभ्यास कर जीवन में योग को नियमित अपनाने का भी संकल्प लिया।