- बहराइच में जिम्मेदारी के प्रति लापरवाह मोतीपुर थाने के आठ सिपाहियों पर गिरी SP की गाज, लाइन हाजिर
In Bahraich, SP’s punishment fell on eight constables of Motipur police station who were careless towards responsibility, line present : बहराइच। बहराइच में एक बार फिर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कार्यवाही का चाबुक चलाते हुए जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही बरतने वाले आठ सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। एक ही थाने के सिपाहियों को इतनी बड़ी संख्या मे लाइन हाजिर करने का एक्शन होने के चलते जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें : नेपाल के काठमांडू में विशाल रैली के साथ विश्व सामाजिक मंच सम्मेलन का हुआ भव्य आगाज
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बहराइच में जबसे कार्यभार संभाला है तब से अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के कारण उनकी एक अलग पहचान बनी है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला कानून व्यवस्था से तनिक भी न तो समझौता करती हैं न ही समझौता करने वाले पुलिस कर्मियों को बख़्शती है।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने गुरुवार को जिले के मोतीपुर थाने में तैनात आठ कांस्टेबल पर कार्यवाही का चाबुक चलाया है। पुलिस अधीक्षक ने हल्के में लूट खसोट करने, जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही बरतने, पीड़ित जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने समेत विभिन्न मामलों में दोषी पाते हुए मोतीपुर थाने के आठ सिपाहियों को लाइन हाजिर करते हुए उनसे जवाब तलब किया है।
पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई के बाद महकमे मे खलबली मच गयी है। मोतीपुर थाने के अन्य पुलिसकर्मी अपने बचाव की जुगत में जुट गए हैं, वहीं जनपद के अन्य थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को भी कार्यवाही की चिंता सता रही है।
गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने पूर्व में विशेश्वरगंज, जरवल रोड और फखरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षकों को लाइन हाजिर किया था। दरोगा और सिपाहियों के स्थानांतरण किए थे।
डॉयल 112 का नंबर न लगे तो कंट्रोल रूम का नंबर करें डॉयल 10 मिनट में पहुंचेगी पुलिस
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने जिले की जनता के लिए एक अभिनव पहल करते हुए कहा है कि अगर जरूरत के समय डायल 112 नंबर पर कॉल नहीं मिलती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, तत्काल कंट्रोल रूम में फोन करें 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंचेगी।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि जरूरत पर डायल 112 नंबर न लगे तो निराश होने की जरुरत नहीं है कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9454417462 पर फोन करें तत्काल पुलिस की मदद मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जंगल और नेपाल सीमा क्षेत्र का जनपद होने के चलते कभी-कभी डायल 112 से सम्पर्क नहीं हो पाता है, उसी को देखते हुए कंट्रोल रूम के नंबर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का लाभ जिले के लोगों को देने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें : नेपाल के काठमांडू में विशाल रैली के साथ विश्व सामाजिक मंच सम्मेलन का हुआ भव्य आगाज