- बहराइच में पांच किलो गेहूं चोरी के आरोप में बच्चों के साथ बर्बरता, सिर मुंडाकर गांव में घुमाया गया
बहराइच। जिले के ताजपुर टेडिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मुर्गी फार्म से पांच किलो गेहूं चोरी के आरोप में तीन नाबालिग लड़कों को बेरहमी से पीटा गया, उनके सिर के बाल छिलवाए गए, और कालिख से “चोर” लिखकर पूरे गांव में घुमाया गया।
यह भी पढ़ें : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कमियां मिलने पर डीएम मोनिका रानी ने की सख्त कार्रवाई, बीएसए समेत 4 अधिकारियों का वेतन रोका
पीड़ित बच्चों में अमन (15), अनूप (14) और रोहित (11) शामिल हैं। आरोप है कि नाजिम नामक व्यक्ति, जो मुर्गी फार्म का मालिक है, अपने बेटे और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर बच्चों को जबरदस्ती उनके घर से उठाकर ले गया। वहां उन्हें तार से पीटा गया और उनके गले को दबाकर मारने की कोशिश की गई।
इसके बाद आरोपियों ने बच्चों के सिर के बाल काटकर सिर पर चोर लिख दिया और उनके चेहरों पर कालिख पोतकर गांव में घुमाया। इस घटना का वीडियो भी बनाया गया, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। बच्चों का कहना है कि मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने भी धमकाया, इसके बाद घटना से परेशान और खौफजदा बच्चों ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परेशान परिवार वाले थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए बच्चों के साथ बर्बरता करने वाली पोल्ट्री फार्म मालिक और उसके सहयोगियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न कुमार ने बताया कि बच्चों के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है, पुलिस ने मामले की जांच के बाद चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।