- बहराइच में महिला डॉक्टर ने पहले प्रेमजाल में फंसाया फिर की दो लाख की डिमांड तो युवक ने लगायी फांसी
In Bahraich, a female doctor first lured her into love trap and then demanded Rs 2 lakh, then the young man committed suicide by hanging himself : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले से चौकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र में एक पॉली क्लीनिक संचालिका महिला डॉक्टर ने मेडिकल व्यवसाई युवक को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया फिर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि महिला डाक्टर फांसी लगाने वाले युवक से दो लाख की डिमांड कर रही थी, इसी के चलते युवक ने प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। इस मामले में मृतक के पिता ने महिला डॉक्टर को नामजद करते हुए बेटे को ब्लैकमेल कर रूपये मांगने का आरोप लगा कर थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : पॉप कार्न खिलाने के बहाने दो वर्ष की बच्ची से दरिंदगी, पुलिस पर आरोपी ने की फायरिंग

आपको बताते चलें कि बहराइच जिले के फखरपुर थाना अंतर्गत ग्राम बुबकापुर कोड़री निवासी राजेंद्र प्रसाद ने रानीपुर थाने में दी गयी तहरीर में कहा है कि उनका 25 वर्षीय पुत्र मयंकर यादव मेडिकल स्टोर का संचालन करता था। पिता राजेंद्र के मुताबिक बेटे मयंकर ने रानीपुर थाना अंतर्गत चलतुआ घाट बाजार में कमलेश के मकान में किराए पर दुकान ले रखा था जिसमे वह मेडिकल का व्यवसाय करता था।
पिता राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस को बताया कि जहां बेटे की दुकान है उसी के नीचे बेसमेंट में एक महिला डॉक्टर पॉलीक्लिनिक का संचालन करती है। राजेंद्र का आरोप है कि महिला डॉक्टर ने उसके बेटे मयंकर को अपने प्रेम जाल में फंसाकर रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। जिसके चलते बेटा काफी तनाव में रहता था उसने इस मामले में घर पर भी जानकारी दी थी।
पिता का कहना है कि उनके संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने बेटे को दुकान बंद कर घर लौट आने की बात कही थी। पिता का कहना है कि इसी बीच सुबह पुत्र मयंकर फिर दुकान पहुंच तो पाली क्लीनिक की महिला चिकित्सक ने बेटे को ब्लैकमेल करते हुए जल्दी 2 लाख रुपए न देने पर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी। इससे परेशान बेटे ने लोकलाज के डर से फांसी लगाकर जान दे दी।
थाने के प्रभारी निरीक्षक केएस पांडेय ने बताया कि फांसी लगाने वाले युवक के पिता द्वारा तहरीर दी गयी है। तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है। कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें : पॉप कार्न खिलाने के बहाने दो वर्ष की बच्ची से दरिंदगी, पुलिस पर आरोपी ने की फायरिंग