- आईजी प्रवीण कुमार की कविता “आओ अयोध्या धाम”ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
IG Praveen Kumar’s poem “Come Ayodhya Dham” created a stir on social media : अयोध्या। अयोध्या रेंज के सीनियर पुलिस अधिकारी आईजी प्रवीण कुमार की लिखी प्रभु रामलला को समर्पित कविता “आओ अयोध्या धाम”ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। इस कविता का एल्बम टी-सीरीज ने तैयार किया है, जिसमे उन्होंने खुद अपनी आवाज भी दी है कविता सोसल मीडिया पर धूम मचा रही है। आईजी ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वीआईपी मूवमेंट से लेकर लगातार जारी श्रद्धालुओं की कतार को मैनेज करने में अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें ☞ साधु के भेष में रामनगरी अयोध्या पहुंचे थे अभिनेता अक्षय कुमार… डांस करते वीडियो अब हुआ वायरल
2001 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार की छवि एक सख्त पुलिस अधिकारी की है। हालांकि उनका कवि हृदय है। अधिकांश लोग आईजी प्रवीण कुमार को सख्त पुलिस अधिकारी की छवि में ही देखते थे, लेकिन अब टी-सीरीज द्वारा एल्बम प्रकाशित होने के बाद आईजी एक कवि ह्रदय भी है यह लोग जान पाए हैं।
कविताओं का उनका नया संग्रह ‘देह मन मध्यम तुखारे योग का’ इसी महीने प्रकाशित हुई है। यह जिंदगी के दर्शन पर रचित है, जिसे 2021 का हिंदी संस्थान अवार्ड मिला है। बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले प्रवीण की कविता “आओ अयोध्या धाम” के जरिए रामनगरी की आध्यात्मिकता और ऐतिहासिकता का बखान किया गया है। कविता की खासियत इसकी सुंदरता और गहराई है।