- लखनऊ की यात्रा करना चाहते हैं तो घर से 2 घंटा पहले निकले, घाघराघाट पर जाम में फंस सकता है वाहन
If you want to travel to Lucknow then leave 2 hours before home, your vehicle may get stuck in traffic jam at Ghaghraghat : लखनऊ। यह खबर विशेष कर यूपी के बहराइच, लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती जनपद के लोगों के लिए है, इसके साथ ही बस्ती और अयोध्या से आने वाले जो लोग बहराइच और गोंडा होते हुए राजधानी लखनऊ का सफर करना चाहते हैं उन सभी को खबर को ध्यान से पढ़ना चाहिए। अगर आप बहराइच या गोंडा होते हुए लखनऊ आना चाहते हैं या लखनऊ से बहराइच और गोंडा की ओर यात्रा करना चाहते हैं तो घर से 2 घंटा पहले निकले क्योंकि घाघराघाट पर जाम में आपका वाहन जाम में फंस सकता है। आज सोमवार को 9 किलोमीटर लंबा जाम लग रहा, चौकाघाट से जरवल रोड फ्लाई ओवर तक वाहनों की सिर्फ कतारें दिखीं। जाम में फंसे लोग घंटे परेशान रहे। नदी पर बने संजय सेतु के ज्वाइंट में अचानक आई दरार के बाद मरम्मत कार्य के चलती है समस्या उत्पन्न हुई है। इस मार्ग पर तीन दिन तक यातायात प्रभावित रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में स्ट्रीट लाईट के खम्भों पर होर्डिंग्स व बैनर लगाया तो भुगतना होगा जुर्माना
आपको बताते चलें कि बहराइच गोंडा और लखनऊ मार्ग पर स्थित संजय सेतु बहराइच जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र की सीमा में पड़ता है। 2 दिन पूर्व संजय सेतु पर किसी भारी वाहन के निकलने के दौरान पुल में लगा लोहे का गार्डर तीन जगह टूट गया था जिसके चलते पुल पर यातायात, वन साइडेड हो गया है। “UPKeBol” ने इस मामले में अलर्ट भी किया था। हालांकि NHAI के अधिकारियों ने 2 दिन में व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था लेकिन, मरम्मत का कार्य अब शुरू हुआ है।
मरम्मत कार्य के चलते सोमवार को सुबह से देर रात तक कड़ी सुरक्षा के बीच वन साइड वाहनों को पास किया गया। ऐसे में अपनी बारी आने के लिए वाहनों को दो से ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस व्यवस्था के कारण राजधानी लखनऊ की ओर से जाने वाले वाहनों की कतार चौकाघाट रेलवे स्टेशन से घाघरा नदी के पुल तक लगी रही वहीं बहराइच और गोंडा की ओर से आने वाले वाहनों की कतार जरवल रोड में स्थित फ्लाईओवर से घाघरा नदी पर संजय सेतु तक लगी रही।
इस मार्ग से गुजरने वाले लोग पूरे दिन जाम की समस्या से जूझे। पुल से गुजरने के लिए प्रत्येक वाहन को दो से ढाई घंटे तक का इंतजार करना पड़ा। मरम्मत का कार्य मंगलवार को भी चलने की संभावना है, ऐसे में आज सोमवार की तरह ही व्यवस्था फिर लागू होगी, वन साइड वाहनों को पास होने के लिए पल के इधर और उधर दो से ढाई घंटे तक रुकना पड़ सकता है।
अगर आपको लखनऊ से ट्रेन पकड़नी है या अन्य किसी स्थान पर निर्धारित समय पर पहुंचना है, तो निर्धारित सामान्य समय से दो घंटा पहले घर से निकल कर यात्रा करें जिससे गंतव्य पर समय से पहुंच सके।
शुक्रवार को क्षतिग्रस्त हुआ था पुल
बहराइच जिले में घाघरा नदी पर बने संजय सेतु के ज्वाइंट में शुक्रवार को दोपहर में अचानक आई दरार के चलते पुल पर वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया था। अधिकारियो के मुताबिक किसी भारी वाहन के निकलने के दौरान पुल में लगा लोहे का गार्डर तीन जगह टूटा था। उसे दुरुस्त करने के लिए तकनीकी दल लगा हुआ है।
2 दिन रहेगी विशेष सतर्कता, करें सहयोग
एनएचएआई के सुपरवाइजर बाबूराम ने बताया तकनीकी दल निरीक्षण के बाद पुल की मरम्मत में जुटा हुआ है। टूटे गार्डर को जोड़ दिया गया है लेकिन सीमेंट आदि का कार्य होने के चलते उसे मजबूती मिलने में कमसेकम 24 घंटे का समय लग सकता है, इस दौरान पुल पर वाहनों का आवागमन प्रभावित हो सकता है। वाहनों को धीमी रफ्तार से ही निकाला जाएगा। दो दिन विशेष सतर्कता रहेगी ऐसे में सभी से सहयोग की अपेक्षा है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में स्ट्रीट लाईट के खम्भों पर होर्डिंग्स व बैनर लगाया तो भुगतना होगा जुर्माना