UPKeBol : बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के लिए देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में डीएम मोनिका रानी ने स्पष्ट किया कि स्कूलों के कायाकल्प का अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण न होने की दशा में सभी सम्बन्धित बीईओ व एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि से दण्डित किया जायेगा। डीएम ने यह भी कहा कि शासनादेश में निर्देशित मानक से कम फर्नीचर आपूर्ति होने पर सम्बन्धित बीईओ के जिम्मेदारी का निर्धारण कर उनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (F.I.R.) भी दर्ज करायी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में सेवानिवृत्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षक को दी गयी भावभीनी विदाई
बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने बीईओ को निर्देशित किया कि बच्चों के स्वेटर का पैसा खातों में भेजने के कार्य में विलम्ब न किया जाय। सभी बीईओ पंजीकृत छात्रों की शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ-साथ इस बात को भी सुनिश्चित करें कि सभी छात्र प्रापर ड्रेस, जूता, मोज़ा व स्वेटर पहन कर विद्यालयों में आयें।
डीएम ने कहा कि विद्यालयों के शौचालय टाइलिंग तथा पानी की आपूर्ति के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराएं। आधार कार्ड बनाने के कार्य की ब्लाकवार समीक्षा में पाया गया कि एक माह में बलहा में 496 छात्रों के आधार कार्ड बनाये गये हैं डीएम ने अन्य बीईओ को बलहा का अनुसरण करने का निर्देश दिया।
बैठक में डीएम मोनिका रानी ने सभी बीईओ को निर्देश दिया कि विभागीय निर्माण कार्यों का स्थलीय सत्यापन करें तथा सत्यापन के समय वीडियो क्लिप भी अवश्य बना लें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता, मिड-डे-मील सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लें तथा यह सुनिश्चित कराएं कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिले।
जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के एमडीएम का अंकन पंजिका में किया जाय। पोषण समिति की बैठक मानक के अनुसार कराए तथा कार्यवाही रजिस्टर में भी दर्ज करें। डीएम मोनिका रानी ने सोलर पैनल की क्रियाशीलता, आर.ओ. प्लान्ट और पोषण वाटिका की स्थापना की भी समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान सीडीओ रम्या आर., एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. एसके सिंह, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीपीओ राज कपूर, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार, बीडीओ, बीईओ व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बहराइच में सेवानिवृत्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षक को दी गयी भावभीनी विदाई