अतुल अवस्थी : UPKeBol : बरेली। एक नाबालिग बच्चे की बचकानी हरकत से पूरे पुलिस महकमें में खलबली सी मच गई। जिसके बाद पकड़ में आए किशोर नें बताया वीडियो में देखा था, 21 सितंबर को राम मंदिर को बम से उड़ा देंगे। इसीलिए पुलिस को सूचना दिया था, पुलिस को कॉल करने वाला किशोर कक्षा आठ का छात्र है। खुफिया एजेंसियां और पुलिस महकमें के अधिकारी किशोर से लगातार पूछताछ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बीमार हो रहा पीएम मोदी का शहर बनारस, नगर निगम दिख रहा बेबस
बरेली जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी के इंटोरिया गांव निवासी एक किशोर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके 21 सितंबर को राम मंदिर को बम से उड़ने की बात कही। पुलिस ने कॉल पर नाम पता पूछा, तो फोन करने वाला किशोर डर गया, और कॉल काटकर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था।
बम से राम मंदिर को 21 सितंबर को उड़ाने की दी गयी थी धमकी
लेकिन फोन पर राम मंदिर को बम से उड़ाने की सूचना मिलते ही लखनऊ से लेकर अयोध्या तक पुलिस महकमें में खलबली मच गई। हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। वही बरेली में अफसरों को फोन कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए, बरेली पुलिस के साथ सर्विलांस और एसओजी टीम भी सक्रिय हो गई।
इसके बाद खुफिया टीम भी सक्रिय हो गई। अयोध्या में अलर्ट करने के बाद बरेली में फोन करने वाले की तलाश शुरू की गई। जब पुलिस ने फ़ोन नंबर के आधार पर दर्ज पते पर आरोपी किशोर को पकड़ा तों आरोपी किशोर ने बताया कि उसने यूट्यूब वीडियो में देखा था 21 सितंबर को राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसलिए फोन करके कंट्रोल रूम में जानकारी देंनें की सोची। किशोर आठवीं का छात्र है।
जांच की गई तो पता चला कि मोबाइल नंबर बरेली के फतेहगंज पूर्वी के रहने वाले इटौरिया निवासी गिरीश के नाम पर दर्ज है, बताया जाता है कि एसओजी, और सर्विलांस टीम रात में ही गिरीश के घर पर पहुंची, गिरीश ने बताया कि शाम के समय मोबाइल घर के एक बच्चे के पास था।
धमकी भरा कॉल करने वाले किशोर के पिता करते हैं मजदूरी
घटना के समय से ही पुलिस के साथ खुफिया एजेंसी लगातार जांच कर रही है। पूरे मामले की जांच में पुलिस को पता चला है कि एक किशोर ने 112 नंबर डायल कर कॉल किया था, किशोर की पृष्ठभूमि गांव की है, किशोर के पिता मजदूरी करते हैं। पुलिस की पूछताछ में अब तक किशोर ने बताया है कि उसने धमकी नहीं दिया था बल्कि अपने दोस्तों के साथ यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था जिसमें राम मंदिर को 21 सितंबर को बम से उड़ाने की बात कही जा रही थी, इसीलिए इस मामले में सोचा कि पुलिस को सूचना दे दूं जिससे राम मंदिर बच जाए। इसी के चलते 112 नंबर डायल करके फोन कर दिया।
21 सितंबर को उड़ जाएगा राम मंदिर इस लहजे में किया था फोन
एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लखनऊ कंट्रोल रूम को 112 नंबर पर जो सूचना दी गई थी उसमें कॉल करने वाले ने कहा था कि राम मंदिर 21 सितंबर को उड़ जाएगा, उसके बोलने का लहजा धमकी जैसा लग रहा था जिसके चलते एहतियात बरता गया। एसपी देहात ने बताया कि यह कॉल 19 सितंबर की शाम को 112 नंबर पर की गई थी। इसके बाद मोबाइल नंबर ट्रेस कर कॉल करने वाले को खंगाला गया तो वह किशोरवय छात्र निकला है।
यह भी पढ़ें : बीमार हो रहा पीएम मोदी का शहर बनारस, नगर निगम दिख रहा बेबस