- बहराइच के कतर्निया घाट में उतरेंगे हेलीकॉप्टर बनेगा हेलीपैड एवं रेस्ट हाउस
Helicopters will land in Katarnia Ghat of Bahraich, helipad and rest house will be built : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। कतर्निया घाट में अब हेलीकॉप्टर उतरेंगे, हेलीपैड बनेगा एवं हेलीकॉप्टर से आने वाले वीआईपी पर्यटकों के लिए एक विशेष रेस्ट हाउस की भी स्थापना की जाएगी। इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शनिवार को कतर्नियाघाट सेंक्चुरी का दौरा कर हेलीपैड और रेस्ट हाउस के लिए जमीन देखी इसके बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी ने थाना सुजौली एवं पीएचसी सुजौली का भी औचक निरीक्षण किया। हालांकि रेस्ट हाउस निर्माण के लिए चिन्हित जमीन डीएम को पसंद नहीं आई।
यह भी पढ़ें : बहराइच के आजमगढ़ पुरवा में जँगली हाथियों का उत्पात, किसानों की 5 बीघा गेंहू की फसल तहस-नहस
जिलाधिकारी मोनिका रानी आज शनिवार को औचक निरीक्षण के लिए थाना सुजौली पहुंची जहां पर पहुंचकर उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना उसके बाद जिलाधिकारी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र सुजौली पहुंची यहां साफ सफाई न मिलने पर सम्बन्धित अधिकारियों को बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिए।
कतर्नियाघाट में इको टूरिज़म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेस्ट हाउस बनाने के लिए कारीकोट के गांव ठाकुरपुरवा में 20 एकड़ एवं मटेही गांव में 25 एकड़ जमीन देखी लेकिन किन्ही कारणों से वह भूमि डीएम को पसंद नही आई। 5 एकड़ जमीन में बनने वाले हेलीपैड की जमीन का भी उन्होंने निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हेलीपैड और विशेष रेस्ट हाउस की स्थापना की जाएगी। इन सभी जगहों पर निरीक्षण करने के बाद वो सीधे चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज पर पहुंची। सिचाई अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद उन्होंने वन विभाग द्वारा कराए जा रहे फेंसिंग कार्य की गुणवत्ता की जांच की।
इस दौरान सुजौली थाना अध्यक्ष सौरभ सिंह,कतर्नियाघाट वनक्षेत्राधिकारी अनूप कुमार,लेखपाल रवि वर्मा,अरुणकुमार,पीएचसी सुजौली प्रभारी आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।