- जेल में ही उनको जहर दिया गया था : उमर अंसारी… देखें Video
- माफिया मुख़्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा रक्षक ही बने हुए हैं भक्षक
He was poisoned in jail itself: Omar Ansari… watch video : लखनऊ। जेल में पिता मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने के बाद उनकी एक झलक पाने के लिए भटक रहे छोटे बेटे मुख्तार अंसारी ने पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था को आड़े हाथों लिया। उमर अंसारी ने कहा कि जेल में ही उनको जहर दिया गया था, वह लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में एडमिट रहे, तबियत उनकी बहुत दिन ख़राब रही उसके बाद फिर उनको बाँदा जेल में रखा गया है। लेकिन बात यह है कि सब कुछ आपके सामने है, खाना आप दोगे, रखेंगे आप हमें… जैसे चाहोगे रखोगे तो जब रक्षक ही भक्षक बन जाएगा तो फिर क्या कहना… तो फिर बचाने वाला वहीं एक ऊपर वाला है।
यह भी पढ़ें : मोहे रंग लगा दे गाने पर रील्स बनाना युवतियों को पड़ा भारी 33 हजार का चालान… देखें Video
इस मामले को अभी ज्यादा दिन नहीं बीते थे तभी जेल में मुख्तार अंसारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, बाँदा अस्पताल में इलाज के बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें पीजीआई लखनऊ भेज दिया गया था। पीजीआई लखनऊ में भर्ती माफिया मुख्तार अंसारी से मिलने के लिए उनका छोटा बेटा उमर अंसारी पहुंचा लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया।
मीडिया से बातचीत करते हुए उमर अंसारी ने कहा कि 900 किलोमीटर चल कर आया हूं, रोज भी हूं लेकिन शीशे से एक झलक भी देखने नहीं दिया, जबकि बांदा जिला कारागार की ओर से उसका और सांसद जी (अफजाल अंसारी) का नाम अस्पताल प्रशासन को भेजा गया था।
बीमार पिता मुख्तार अंसारी के बारे में बातचीत करते हुए पुत्र उमर अंसारी ने कहा कि जेल में ही उनको जहर दिया गया था, वह लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में एडमिट रहे, तबियत उनकी बहुत दिन ख़राब रही उसके बाद फिर उनको बाँदा जेल में रखा गया है। लेकिन बात यह है कि सब कुछ आपके सामने है, खाना आप दोगे, रखेंगे आप हमें… जैसे चाहोगे रखोगे तो जब रक्षक ही भक्षक बन जाएगा तो फिर क्या कहना… तो फिर बचाने वाला वहीं एक ऊपर वाला है।
यहाँ देखें Video 👇
मीडिया से बात करते हुए उमर अंसारी ने कहा कि हमें सर्वोच्च न्यायालय से उम्मीद है, हम कानून के द्वारा ही अपनी लड़ाई लड़ेंगे और सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे, हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है कि हमें न्याय अवश्य मिलेगा. मैं अपने पिता को देखने के लिए फिर कल आऊंगा, मुझे मिलने की इजाजत दिया जाए।
यह भी पढ़ें : मोहे रंग लगा दे गाने पर रील्स बनाना युवतियों को पड़ा भारी 33 हजार का चालान… देखें Video