UPKeBol : हरदोई। पुलिस का अजब-गजब कारनामा देखने को मिला है। यहां के पचदेवरा थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है, जिसमे एक आरोपी शिवलिंग पकड़ कर कसम खाता नजर आ रहा है कि वह दोबारा से अपराध नहीं करेगा। पुलिस का यह नया प्रयोग अपराधियों पर सफल होता है या असफल ये आना वाला वक्त बताएगा लेकिन कानून और संविधान को दरकिनार कर इस तरह न्याय करना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान ज़रूर लगा रहा है।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में मदरसे गई छात्रा की हत्या, अस्त व्यस्त हालत में मिला शव, रेप की आशंका
पचदेवरा थाना क्षेत्र के कुरारी में स्थित बीबी सिंह मेमोरियल बाल विद्यालय कुररी में 4 अक्टूबर को दोपहर तकरीबन 12 बजे गांव निवासी धर्मपाल सिंह पहुंचे। पीड़ित शिक्षक का कहना है कि धर्मपाल सिंह उस समय शराब के नशे में था, नशे में ही वह स्कूल के बच्चो के प्रति अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था।
आरोपी का कसम खाते हुए फोटो और वीडियो वायरल, थाने में स्थित मंदिर के अंदर खिलाई गई कसम, फिर दोनों पक्षों में कराया गया समझौता
इस बात का विरोध जब वहां के अध्यापक बसंतलाल निवासी मैकपुर थाना पचदेवरा ने किया तो आरोप है कि धर्मपाल ने बसंतलाल की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद स्कूल प्रशासन मामले की शिकायत को लेकर दोपहर 3 बजे थाने पहुंचा। शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई आरोपी की तलाश की गई लेकिन वो नहीं मिला। जिसके बाद आज आरोपी खुद ही थाने पहुंचा।
पीड़ित बसंतलाल ने बताया कि आरोपी के थाने पर पहुंचने पर थानाध्यक्ष विद्यासागर पाल ने आरोपी से कहा कि थाने में स्थित मंदिर में शिवलिंग पकड़ कर कसम खाओ कि आइंदा से शराब नहीं पियोगे, इस तरह की हरकत नहीं करोगे। इस पर आरोपी ने शिवलिंग पड़कर कसम खाई।
जिसके बाद थानाध्यक्ष ने दोनो पक्षों के बीच समझौता करा दिया। वहीं घटना को लेकर एएसपी गुमराह करते नज़र आए, उन्होंने घटना का होना तो बताया और कहा कि दोनो पक्षों के बीच समझौता हो गया है, मंदिर में शिवलिंग से कसम खिलाने के मामले को उन्होंने नकार दिया, उन्होंने इस संबंध में कोई जानकारी न होने की बात कही है।
अब सोचने वाली बात है कि अधिकारी मामले पर पर्दा डाल रहे हैं वही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के बजाय थाने के मंदिर में कसम खिलाने का वीडियो दूसरी तरफ वायरल हो रहा है।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हरदोई पुलिस अब कानून और संविधान से परे जाकर शिवलिंग से कसम खिलाकर ही अपराधियों का इलाज करेगी। पुलिस का यह प्रयोग कितना सफल होगा यह तो समय बताएगा लेकिन इतना जरूर है कि इस कार्यशाली से खाकी पर फिर उंगलियां उठने लगी है।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में मदरसे गई छात्रा की हत्या, अस्त व्यस्त हालत में मिला शव, रेप की आशंका