- बहराइच में ग्राम पंचायत चहलवा कोटेदार दे रहे कम राशन, गरीबों का काट रहे पेट
- कोटेदार पुष्पा देवी के प्रतिनिधि पति करते हैं कोट के राशन का वितरण, ग्रामीणों के संग होती है अभद्रता
- राशन की जगह बोरी में ईंट पत्थर भरकर लगवाते हैं फिंगर प्रिंट, दो दिन बाद देते हैं मानक से कम राशन
Gram Panchayat Chahalwa Kotedar in Bahraich is giving less ration, starving the poor : उवेश रहमान : बिछिया: बहराइच। बहराइच में ग्राम पंचायत चहलवा कोटेदार गरीबों को कम राशन देकर उनका पेट काट रहे हैं। कोटेदार पुष्पा देवी के प्रतिनिधि पति कोटे के राशन का वितरण करते हैं, घटतौली का विरोध करने पर कोटेदार के पति ग्रामीणों के संग अभद्रता करने से भी नहीं चूकते। गांव के ग्रामीणों का कहना है कि राशन की जगह बोरी में ईंट पत्थर भरकर राशन तौल करने का ढोंग रचते हुए फिंगर प्रिंट लगवाते हैं, दो दिन बाद मानक से कम राशन देते हैं, जो भी ग्रामीण विरोध करते हैं उनके साथ अभद्रता की जाती है। गांव के लोगों ने इस मामले में डीएम को पत्र लिखकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें : देश में अगले साल से खत्म हो सकती है न्यूनतम वेतन (Minimum Wage) व्यवस्था, लागू होगा लिविंग वेज प्लान
आपको बताते चलें कि मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में अधिकांश कोटेदार ग्रामीणों के हक और अधिकार पर डाका डाल रहे हैं। लेकिन ग्राम पंचायत चहलवा कोटेदार की मनमानी कुछ अधिक ही है। कोटेदार पुष्पा के पति राशन का वितरण करते हैं, लेकिन ग्रामीणों के हक का राशन हड़पने के लिए कोटेदार ईंट पत्थर बोरी में भरकर मशीन में फिंगर लगवाते हैं, फिर राशन लेने के लिए 2 दिन बाद बुलाते हैं, दो दिन बाद पुराने कांटे से घटतोली करके कार्ड धारकों को कम राशन देते हैं।
कार्ड धारकों ने बताया जैसे पहले 4 किलो प्रति यूनिट मिलता है इस तरीके से अभी भी कोटेदार दे रहे हैं जनता, के समझाने के बावजूद कार्ड धारकों को पूरा राशन नहीं दिया जा रहा है। अंत्योदय कार्ड धारकों को इस होली पर सिर्फ 32 किलो गेहूं, चावल तथा 2 किलो चीनी का वितरण हुआ है।
चहलवा गांव के लोगों का कहना है कि सरकार पूरा राशन दे रही है वहीं तहसील मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत चहलवा के कुरकुरी कुआं कोटेदार पुष्पा देवी के प्रतिनिधि कन्हैया लाल होली के पर्व में गरीबो का खून चूस रहे हैं। होली पर राशन वितरण के दौरान घटतौली का गांव के लोगों ने जमकर विरोध किया वहीं कुछ ग्रामीणों ने कहा पूरे मामले से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए ज्ञापन देंगे।
यहां देखें कोटे पर राशन तौल का video 👇
इस मामले में गांव के कुछ ग्रामीणों ने सप्लाई इंस्पेक्टर से भी शिकायत की है, सप्लाई इंस्पेक्टर ने डीएसओ से वार्ता कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। वही कोटेदार से परेशान गांव के लोगों को कहना है कि अगर शीघ्र कार्यवाही ना हुई तो वह सभी आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने के लिए मजबूर होंगे।