- गूगल प्ले स्टोर से हटा सकता है बाइनेंस सहित 9 क्रिप्टो-एक्सचेंज ऐप
Crypto News : नईदिल्ली। बाइनेंस सहित 9 क्रिप्टो-एक्सचेंज ऐप भारत के कानून तोड़ रहे हैं। इस मामले में बीते दिनों वित्त मंत्रालय ने नोटिस जारी किया था। भारतीय वित्त मंत्रालय की नोटिस के बाद एप्पल ने अपने स्टोर से बाइनेंस सहित 9 क्रिप्टो-एक्सचेंज ऐप को हटा दिया था। माना जा रहा है कि अब गूगल भी बाइनेंस सहित सभी 9 क्रिप्टो-एक्सचेंज ऐप को प्ले स्टोर से हटा सकता है।
यह भी पढ़ें : रामलला को चांदी की थाली में लगेगा शुद्ध देसी घी के लड्डुओं का भोग, 5 किलो चाँदी के दीपदान से होगी आरती… देखें Video
आपको बताते चलें कि भारतीय वित्त मंत्रालय ने देश के मनी लॉन्ड्रिंग कानून का पालन न करने पर बीते वर्ष 28 दिसम्बर को लेकर बाइनेंस, बिट्ट्रेक्स, कुकॉइन, बिटफिनेक्स, बिटस्टैम्प, होबी, क्रैकन, mexc ग्लोबल और गेट.आईओ से जवाब तलब करते हुए सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
भारतीय वित्त मंत्रालन ने नोटिस जारी करने का कारण बताते हुए कहा था कि बाइनेंस, बिट्ट्रेक्स, कुकॉइन, बिटफिनेक्स, बिटस्टैम्प, होबी, क्रैकन, mexc ग्लोबल और गेट.आईओ ऐसे 9 वर्चुअल डिजिटल एसेट सर्विस प्रोवाइडर्स हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। यह नौ ऐप भारतीय कानून तोड़ने के साथ टैक्स नियमों की पूरी तरह से अनदेखी कर रहे हैं। आईटी मंत्रालय को इन सभी नौ एप्स की वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए वित्त मंत्रालय ने कहा था। भारतीय वित्त मंत्रालन के इस एक्शन के बाद एप्पल ने पहल करते हुए भारत में अपने ऐप स्टोर से इन सभी नौ ऐप्स को हटा दिया है।
गूगल प्ले स्टोर पर रन कर रहे प्रतिबंधित एप्स
आपको बता दें कि टेक कंपनी एप्पल द्वारा भारत में आर्थिक नियम और कानून का पालन न करने के आरोप में प्रतिबंधित किए गए बाइनेंस, बिट्ट्रेक्स, कुकॉइन, बिटफिनेक्स, बिटस्टैम्प, होबी, क्रैकन, mexc ग्लोबल और गेट.आईओ को अपने स्टोर से हटाने के बावजूद अभी यह प्रतिबंधित एप्स गूगल प्ले स्टोर पर रन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि गूगल भी जल्द ही सभी प्रतिबंधित एप्स को प्ले स्टोर से बॉय-बॉय कर सकती है। ऐसे में अगर इन 9 वर्चुअल डिजिटल एसेट सर्विस प्रोवाइडर्स एक्सचेंज पर आपका लेन देन है तो सम्हल जाएं।
अपराधों के लिए बेधड़क होता बाइनेंस क्रिप्टो एक्सचेंज का प्रयोग
वहीं अमेरिकी वहीं, ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने कहा था, कि ‘बाइनेंस ने जान-बूझ कर अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से साइबर अपराधियों आतंकवादियों और चाइल्ड एब्यूजर्स को मनी फ्लो करने की अनुमति दी है।’
भारत में भी बड़ी संख्या में हैं उपभोक्ता
दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस को भारत में भी खूब प्रयोग किया जाता है। भारत में भी बड़ी संख्या में बाइनेंस उपभोक्ता हैं। आपको बता दें कि वर्ष 2017 में बाइनेंस की शुरुआत एक क्रिप्टो-एक्सचेंज के तहत हुई थी। इसके अलावा बाइनेंस के पास कई क्रिप्टो वॉलेट, नई क्रिप्टोकरेंसी को लॉन्च करने वाला एक लॉन्चपैड और खुद की क्रिप्टोकरेंसी भी है। इतनी बड़ी कंपनी होने के बावजूद बाइनेंस के फाउंडर और CEO चांगपेंग झाओ को अमेरिकी एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानून तोड़ने का दोषी पाया गया जिसके चलते दो महीने पहले झाओ को अपनी ही कंपनी से इस्तीफा देना पड़ा था।