UPKeBol : लखनऊ। बहराइच के पयागपुर सीट से पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव को यह नहीं पता कि 67 लाख 30 हजार 891रुपये की अधिक आय उन्हें कहां से हुई, बिजिलेंस की जांच के बाद तलब किए गए स्पष्टीकरण में भी वह इसका सही जवाब नहीं दे सके। इस पर बिजिलेंस टीम की ओर से लखनऊ में उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। पूर्व विधायक एनआरएचएम घोटाले के भी आरोपी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में बड़ा सड़क हादसा, स्मार्ट बाजार के दो कर्मचारियों की मौत, एक घायल
बहराइच के पयागपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा पहुंचे मुकेश श्रीवास्तव राजनीति की शुरुआती दौर से ही जिले व प्रदेश स्तर पर चर्चा का विषय रहे हैं। एनआरएचएम घोटाले में उन्हें व उनकी पत्नी को जेल भी जाना पड़ा था। इसके बाद वर्ष 2017 के चुनाव में पूर्व विधायक नें सपा का दामन थाम लिया था। फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव की आय को लेकर उनके राजनीतिक में कदम रखने के साथ ही सवाल उठने लगे थे।
वर्ष 2021 में शासन नें अपनी आय और खर्च को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के खिलाफ विजिलेंस टीम को पूर्व विधायक की संपत्तियों की खुली जांच करने के आदेश दिए थे। लखनऊ की विजिलेंस टीम नें 2021 में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के संपत्तियों की खुली जांच शुरू की तो परत दर परत कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
विजिलेंस टीम को जांच में पता चला कि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव को जांच के समय तक विभिन्न वैध स्रोतों से 1 करोड़ 12 लाख 65 हजार 635 रुपये की शुद्ध आय हुई थी। जबकि आए की सापेक्ष पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने अपने और परिवार के रहन-सहन तथा अलग-अलग स्थान पर संपत्तियों की खरीद फरोख्त करने में 1 करोड़ 79 लाख 96 हजार 526 रुपये खर्च किए थे।
विजिलेंस टीम नें जब हिसाब किताब लगाया तो पता चला कि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव नें अपनी आय के सापेक्ष 59.74 फीसदी यानि कि 67 लाख 30 हजार 891 रुपये अधिक खर्चा किया है। विजिलेंस की जांच में यहीं पर मुकेश श्रीवास्तव फंस गए।
विजिलेंस टीम ने इस मामले में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव से स्पष्टीकरण तलब किया लेकिन पूर्व विधायक स्पष्टीकरण में सही उत्तर नहीं दे सके कि उन्हें 67 लाख 30 हजार की अतिरिक्त आय कहां से हुई है। विजिलेंस टीम के निरीक्षक आलोक कुमार राय ने इस मामले में 12 अक्टूबर 2022 को शासन को रिपोर्ट भेजी थी। जिसमें पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की पुष्टि की गई थी।
विजिलेंस टीम की जांच रिपोर्ट को शासन नें संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे उसी के तहत विजिलेंस के निरीक्षक आलोक कुमार राय ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव की मुश्किलें और बढ़ गई है।
पूर्व विधायक पत्नी सहित जा चुके हैं जेल
आपको बता दें कि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव पूर्व में एनआरएचएम घोटाले में भी फंसे थे। मुकेश श्रीवास्तव और उनकी पत्नी पूजा श्रीवास्तव को जेल जाना पड़ा था। इसके साथ ही मुकेश के भाई के खिलाफ भी सीबीआई ने केस दर्ज किया था। पूर्व विधायक पर पूर्व में भी अलग-अलग मामलो में नौ मुकदमे दर्ज रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में बड़ा सड़क हादसा, स्मार्ट बाजार के दो कर्मचारियों की मौत, एक घायल