- भारी वर्षा से नेपाल में उत्पन्न हुए बाढ़ के हालात, नेपाली कूला (बरसाती नाला) में बह गई महिला, भारत-नेपाल की फोर्स खोजबीन में जुटी
उवेश रहमान : बहराइच : भारत-नेपाल सीमा। नेपाल के पहाड़ों पर लगातार हो रही है भारी वर्षा के चलते नेपाल में भी नदी और नाले उफान पर आ गए हैं, नेपाल में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, भारी वर्षा के चलते अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। उफ़नाए नेपाली कूला (बरसाती नाले) में नेपाल निवासी एक महिला रविवार को तेज बहाव में बह गई, कूला में बही महिला की तलाश भारत से नेपाल तक की गई लेकिन देर रात तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है। भारत और नेपाल की फोर्स महिला की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : भारी बारिश से बहराइच में घाघरा और सरयू नदियों में उफान, कई गांव पानी से घिरे, बाढ़ की दस्तक से हाहाकार… देखें Video
नेपाल में हो रही भारी बरसात के चलते वहां पर भी जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है लोग परेशान है, नदी और नालों के उफान पर होने के कारण लोगों के सामने जिंदगी का संकट उत्पन्न हो गया है। इस अफरा तफरी के बीच नेपाल के जिला बर्दिया अंतर्गत वार्ड नंबर 5, गांव नंबर 10 शक्तिपुर मधुबन नगर पालिका निवासी श्रीमती शांता खड़का पत्नी वेद बहादुर खड़का रविवार को कूला ( बरसाती नाला) में अचानक आए पानी के तेज बहाव में नेपाल में बह गई।
यह बरसाती नाला नेपाल से होकर भारत के कतर्नियाघाट जंगल क्षेत्र में प्रवेश करता है, नाले में महिला को ढूंढते हुए नेपाल के पुलिस कर्मी भारतीय क्षेत्र में पहुंचे। नेपाल पुलिस ने सुजौली थाने व एसएसबी कैंप में संपर्क कर सहायता मांगी, इसके बाद सुजौली थाने से एसआई राजकुमार यादव, कांस्टेबल अकरम अंसारी तथा एसएसबी 79 की टीम ने भी सर्च शुरू किया है लेकिन अभी तक महिला का कुछ पता नहीं चल सका है। उस महिला की खोजबीन लगातार हो रही है।