- बस और मैजिक की टक्कर में पांच की मौत, आठ घायल
- मृतकों में दो बच्चे भी शामिल, तीन गम्भीर लखनऊ रेफर
लखीमपुर-खीरी। जिले में तेज रफ्तार का कहर उस समय देखने को मिला, जब ओवरस्पीड में बस और यात्रियों से भरी मैजिक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो बच्चों सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां तीन की हालत गम्भीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट में पर्यटकों के लिए बोटिंग हुई बंद, जानिए कब से पर्यटकों का आवागमन भी होगा प्रतिबंधित
वहीं संदीप (15) पुत्र रामप्रवेश, आकाश (20) पुत्र रामअवतार, रमेश (30) पुत्र काले ग्राम राजापुर, अभिनन्दन (22) पुत्र पंचराम ग्राम राजापुर निवासीगण बहराइच, शशिकला (25) पत्नी जितेन्द्र ग्राम जसवंत नगर, पंकज (20) पुत्र सोहनलाल ग्राम बरनौली थाना धौरहरा, शत्रोहन निवासी लखनऊ व आकाश गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जबकि घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
डीएम-एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच लिया जायजा
भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही सबसे पहले खीरी थाना प्रभारी लल्ला गोस्वामी पहुंचे, जिसके तुरंत बाद सीओ सिटी रमेश तिवारी ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल के भिजवाना शुरू कर दिया। वहीं इसके बाद डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। इसके बाद डीएम-एसपी मोतीपुर ओयल स्थित जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हादसे के बारे में जानकारी की। वहीं सीडीओ, एएसपी, एसडीएम, तहसीलदार, एसीएमओ सहित अन्य अधिकारियों ने जिला अस्पताल में रहकर बेहतर इलाज की जानकारी ली।
अवैध टैक्सियों पर कसता शिकंजा, तो शायद बच जाती जानें
अवैध टैक्सी स्टैंड पर शिकंजा कसने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश हैं, लेकिन जिले में शायद ही कोई ऐसी सड़क हो, जिन पर अवैध टैक्सी स्टैंड न संचालित हो। इन अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर कई बार अखबारों में खबरें भी प्रकाशित की गई। बीते दिनों बस यूनियन के पदाधिकारियों ने डीएम को भी प्रार्थना पत्र इन्हें हटवाने की मांग की थी, लेकिन नतीजा सिफर रहा।