UPKeBol : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर में एक निजी अस्पताल का संचालन कर रहे हैं अस्पताल संचालक पर देर रात बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की। अस्पताल संचालक के पैर में गोली लगी है जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हुए है। फायरिंग की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया गया है। जख्मी निजी अस्पताल संचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : शोहदों ने किशोरी से छेड़छाड़ किया विरोध करने पर घर में जिंदा जलाया, मौत
विनीत जब लघु शंका कर रहे थे उसी दौरान एक बाइक पर पीछे से आए दो युवकों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। पहले फायरिंग पर विनीत जान नहीं पाए फिर जब पीछे मुड़े तो अपने ऊपर फायरिंग होते देख शोर मचाते हुए भागने लगे। भागते समय एक गोली विनीत के पैर में लगी, जिससे वह लहू लुहान हो गए। फायरिंग और विनीत की चीख पुकार पर आसपास के लोग दौड़े लेकिन तब तक फायरिंग कर रहे बाइक सवार बदमाश असला हवा में लहराते हुए भाग गए।
आसपास के लोगों ने तत्काल जख्मी विनीत को जिला अस्पताल पहुंच कर भर्ती कराया है। घटना की सूचना पाकर कोतवाली नगर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर विनीत का बयान दर्ज किया है।
सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग की पूरी घटना कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज की फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से बाइक सवार फायरिंग कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा का कहना है की घटना संज्ञान में आई है पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है उसके आधार पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को शीघ्र दबोच लिया जाएगा। फायरिंग का कारण कारोबारी रंजिश माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : शोहदों ने किशोरी से छेड़छाड़ किया विरोध करने पर घर में जिंदा जलाया, मौत