Major fire incident in Bahraich : हरीश रस्तोगी : बहराइच। बहराइच शहर से सटे डीहा में बलरामपुर रोड पर स्थित आर्या फूड प्रोडक्ट्स एंड श्यामा फूड प्रोडक्ट्स कंपनी में बुधवार सुबह अचानक लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ है। कंपनी में माइक्रोनी समेत अन्य खाद्य पदार्थों का निर्माण होता था। अचानक आग लगने से कंपनी में तैयार और कच्चा माल तो राख हुआ ही मशीनें भी जल गयीं। 90 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्निकांड के दौरान काम कर रहे कर्मचारियों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। जन हानि नहीं हुई लेकिन फैक्ट्री पूरी तरह जल गई है। किसी तरह आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचे दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें : मोहम्मद सहील बने अवध विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव
काम कर रहे हैं कर्मचारियों को आग लगने का पता तब चला जब आग पूरी तरह फैक्ट्री में फैल गई। काम कर रहे कर्मचारियों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। फैक्ट्री से धुंआ उठता देख और शोर शराबा सुनकर बाहर दुकान पर मौजूद अंजू बथवाल और शाश्वत बथवाल कारखाने की और दौड़े लेकिन आग की लपटों को देखकर सभी सहम गए।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी दौड़े, तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। दमकल वाहन के पहुंचते ही मौके पर मौजूद लोगों ने अग्निशमन कर्मियों की मदद से कड़ी मशक्कत कर दो घंटे बाद किसी तरह आग की लपटों पर काबू पाया। आग इतनी भयावह थी कि अग्निकांड में सब कुछ राख हो गया।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने का है अनुमान, हो रही जांच
दरगाह थाने की पुलिस के मुताबिक सुबह 11:00 के आसपास शहर से सटे आसाम रोड पर डीहा में स्थित आर्या फूड प्रोडक्ट्स एंड श्यामा फूड प्रोडक्ट्स में अग्निकांड की घटना हुई है। प्रभारी निरीक्षक बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 90 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है, मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मोहम्मद सहील बने अवध विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव