UPKeBol : सीतापुर। घर से गोमती नदी के किनारे स्थित खेत देखने गए एक किसान को मगरमच्छ ने जिंदा चबा लिया। मगरमच्छ के हमले से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने क्षत-विक्षत शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम हाऊस के लिए भेज दिया है। शुक्रवार को घटना स्थल पर पहुँच कर वन विभाग की टीम ने भी जांच पड़ताल कर रिपोर्ट उच्चधिकरियों को प्रेषित की है। मृतक की पत्नी ने वन क्षेत्राधिकारी को मुआवजा मांग प्रार्थना पत्र भी सौपां है।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर में भाजपा कार्यकर्ता की गोली लगने से संदिग्ध मौत, जांच शुरू
थाना क्षेत्र के मैनिया गांव निवासी रामपाल(55) पुत्र रामेश्वर बुधवार देर शाम गांव के निकट से निकली गोमती नदी के किनारे स्थित खेत देखने के लिए गया था कि तभी किसान रामपाल पर अचानक मगरमच्छ ने हमला बोल दिया।जिसके कारण वह मौके पर घायल होकर गिर पड़ा।
गोमती नदी में मगरमच्छ की सूचना से निकटवर्ती गांव के ग्रामीणों में दहशत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मगरमच्छ ने घायल किसान पर कई प्रहार किए।जिसके कारण किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी से इलाके में हडकंप मच गया। मौके पर आसपास इलाके के कई ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। इस दौरान मगरमच्छ ने शव को बुरी तरह से क्षत-विक्षत भी कर दिया। मौके पर पहुंचे परिवार जनों ने घटना की सूचना पिसावां पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम हाऊस के लिए भेज दिया है।एसओ फुलचंद्र सरोज ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जांच करने पहुंची वन विभाग की टीम
शुक्रवार को वन विभाग के कार्टरगंज क्षेत्र की टीम घटना स्थल पर जांच पड़ताल करने पहुंची। टीम में वन क्षेत्राधिकारी केएन भार्गव, वन दारोगा राहुल व संतराम ने घटना के हर पहलुओं की बारीकी से जांच की। इस दौरान मृतक की पत्नी रानी ने डीएफओ से संबंधित ज्ञापन वन क्षेत्राधिकारी केएन भार्गव को सौंपकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
एसडीएम महोली अभिनव कुमार यादव ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। मृतक की पत्नी को वन्य जीव आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर में भाजपा कार्यकर्ता की गोली लगने से संदिग्ध मौत, जांच शुरू