- मशहूर शायर मुनव्वर राणा नहीं रहे, पीजीआई लखनऊ में ली अंतिम सांस
UPKeBol : लखनऊ। देश के मशहूर शायर मुनव्वर राणा नहीं रहे। वह 71 साल के थे और कई गंभीर बिमारियों से ग्रसित थे। पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान रविवार देर रात शायर मुनव्वर राणा ने अंतिम सांस ली। मुनव्वर राणा प्रसिद्ध शायर तो थे ही उनकी मां पर लिखी गजलें हर व्यक्ति की जुबान पर रहती है लेकिन इधर कुछ दिनों से वह शायरी के साथ राजनीतिक बयान बाजी को लेकर चर्चा में रहे। मुनव्वर राणा पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उस समय अधिक चर्चा में आए जब उन्होंने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की कमान संभालते हैं तो वह यूपी छोड़ देंगे। हालांकि आज शायर मुनव्वर राणा ने अंतिम सांस लखनऊ पीजीआई में ही ली।
यह भी पढ़ें : बहराइच के घाघरा बैराज में उतराता मिला बाघिन का शव, वन विभाग ने कब्जे में लिया
आपको बताते चलें कि साहित्य अकादमी पुरस्कार और माटी रतन सम्मान से सम्मानित देश के बेहतरीन शायरों में शुमार शायर मुनव्वर राणा क्रोनिक किडनी जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में थे। सप्ताह में तीन बार उनकी डायलसिस हो रही थी। पिछले दिनों वह निमोनिया से भी संक्रमित हो गए थे जिसके बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था। लगातार इलाज चल रहा था वह गहन चिकित्सीय देखभाल में थे।
शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने पिता के निधन की पुष्टि की है। सुमैया ने बताया कि बीते दिनों तबीयत अधिक खराब होने पर आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। लेकिन इलाज से ज्यादा लाभ नहीं हो रहा था। रविवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
शायर मुनव्वर राणा के निधन का समाचार पाकर प्रदेश और देश के साहित्यिक हलके में शोक की लहर दौड़ गई है। शायर मुनव्वर राणा के चाहने वाले उनके निधन से स्तब्ध है।
यह भी पढ़ें : वन बैरियर मुंशी ने बचाई सड़क पर अचेत पड़े अजगर की जान