- बहराइच के बड़खड़िया गांव में रोजगार पाकर खिले मनरेगा श्रमिकों के चेहरे
Faces of MNREGA workers blossomed after getting employment in Barkhadiya village of Bahraich : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। यूपी के जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़खड़िया में मनरेगा में काम मिलने के बाद मनरेगा श्रमिकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी।
यह भी पढ़ें : बहराइच में विधवा महिला की जमीन पर दिनदहाड़े कब्ज़ा करने की कोशिश… देखें Video
आपको बतादें कि थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़खड़िया में मनरेगा श्रमिक काफी दिनों से काम की तलाश में थे, अब मनरेगा के तहत काम मिला तो सभी के चेहरे के खिल उठे। श्रमिकों ने कहा कि अब काम मिला है जिससे लगा है कि कुछ घरेलू खर्चों से निपटने में राहत मिलेगी।
गौरतलब हो कि मनरेगा योजना के तहत राजकुमार के घर से दूधनाथ के खेत तक नाला सफाई का कार्य पास हुआ है। मनरेगा के अंतर्गत 29 फरवरी से शुरू हुआ कार्य आगामी 15 मार्च तक प्रस्तावित है। मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूर गांव निवासी धनपतिया, फूलमती देवी, लक्ष्मी देवी, अंकित कुमार, देवेंद्र, जय नंदन आदि ने बताया कि गांव में नाला सफाई का कार्य चल रहा है जिसमें काम पाकर वह काफी खुश है।
सभी श्रमिकों ने बताया कि मजदूरी मिलने से उनके परिवार का गुजारा करने में आसानी मिलेगी। ग्राम विकास अधिकारी दीपक चौधरी ने बताया कि गांव में चल रहे मनरेगा कार्य में गांव के 56 मजदूरों को काम मिला है जबकि 19 मजदूरों का सौ दिन पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में विधवा महिला की जमीन पर दिनदहाड़े कब्ज़ा करने की कोशिश… देखें Video