- एफएलएन प्रशिक्षण कार्यशाला में अनुपस्थित रहे 13 शिक्षक, स्पष्टीकरण तलब
Explanation sought from 13 teachers found absent in FLN training workshop during BSA’s surprise inspection : बहराइच। भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत FLN नामक कार्यक्रम को जांचने के लिए सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने हुजूरपुर और पयागपुर ब्लॉक संसाधन केंद्रों का निरीक्षण किया। ब्लॉक संसाधन केदो के सभागार में एफएलएन प्रशिक्षण समुचित चल रहा था लेकिन 13 प्रशिक्षणार्थी अनुपस्थित मिले उनसे बीएसए ने स्पष्टीकरण तलब किया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र स्थापित, 14 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा
सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने अचानक हुजूरपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पहुंचकर एफएलएन (Foundational Literacy and Numeracy) प्रशिक्षण कार्यशाला का निरीक्षण किया। यहां पर ब्लॉक संसाधन केंद्र हुजूरपुर में खंड शिक्षा अधिकारी रमन सिंह की देखरेख में प्रशिक्षण कार्य सुव्यवस्थित होता मिला।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निपुण भारत मिशन के महत्वपूर्ण तथ्यों संदर्शिका, कार्य पुस्तिका और पाठ्यपुस्तक के संरेखण एवं दैनिक कार्य योजना पर जानकारी दी गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबोधित करते हुए प्रशिक्षण को गंभीरता पूर्वक लेने एवं उसे धरातल पर गुणवत्ता पूर्वक क्रियान्वयन करने की रणनीति तैयार करके शिक्षण को रोचक बनाने संबंधी निर्देश दिया।