Earthquake in India, Nepal and China : Atul Awasthi : UPKeBol : नई दिल्ली। नेपाल से सटे भारत और चीन में भूकंप के झटके थम नहीं रहे हैं। सोमवार शाम 4:16 बजे। भूकंप से भारत नेपाल और चीन की धरती फिर कांप उठी। भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मिला। वही भूकंप के झटके की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.0 आँकी गयी है। भूकंप के झटके लगते ही लोग शोर मचाते हुए घरों से बाहर भागे। हालांकि महेज 4:30 सेकंड ही भूकंप के झटके का असर रहा। बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों से लोग दहशत जदा हैं। किसी अनहोनी की आशंका से भी लोग सिहर रहे हैं।
जो जहां मौजूद था उसने भूकंप का शोर मचाया। हालांकि आपाधापी के बीच महज 4.30 सेकंड में ही भूकंप के झटके थम गए लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन बार-बार लग रहे भूकंप के झटकों से अब लोग डरने लगे हैं। लोगों का सोचना है कि बार-बार आ रहे भूकंप के कारण कहीं नेपाल वाली स्थिति भारत में न बन जाए। लोग अब मन्नते और दुआएं भी मांग रहे हैं।
भूगर्भ विशेषज्ञों के मुताबिक सोमवार शाम 4:16 बजे आए भूकंप का केंद्र बिंदु इस बार भी नेपाल से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर पांच आंकी गई है। भूकंप के झटकों का असर नेपाल के साथ ही भारत और चीन में भी रहा। भारत के नेपाल से सटी तराई क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए है।
इसके आलावा दिल्ली, NCR, बिहार, उत्तराखंड में भी तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल के रुकुम, जाजरकोट, सल्यान, बांके, बरदिया, सुर्खेत, बुटवल जिलों के साथ भारत के नेपाल से सटे तराई के जिले लखीमपुर, सिद्धार्थ नगर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, अयोध्या जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
लखनऊ में भी भूकंप के झटके महसूस होते ही घरों और दफ्तरों में मौजूद लोग बाहर भागे। हालांकि अभी कहीं से भी जान जान माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
धरती के अंदर हो रही तेज हलचल, टकरा रही हैं प्लेटें
शुक्रवार रात से रह रहकर भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं। भूकंप से नेपाल की तबाही सबके सामने है। ऐसे में किसी अज्ञात अनहोनी की आशंका से लोग सहमे हुए है।
यूपी के नेपाल सीमा से सटे बहराइच जिले के किसान पीजी कॉलेज के भूगोल विभाग के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट रहे मेजर डॉक्टर एसपी सिंह वर्तमान में कॉलेज के सचिव है। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि धरती के अंदर टेक्टानिक्स प्लेटो में टकराव होने के बाद भूकंप आते हैं। मेजर डॉक्टर सिंह ने कहा कि शुक्रवार से रह रहकर भूकंप के झटके आ रहे हैं इसका मतलब साफ है कि धरती के अंदर हलचल तेज है।
प्लेटो में लगातार टकराहट हो रही है। जिससे भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक भूकंप आने के 24 घंटे के अंदर पुनः धरती के कांपने का खतरा रहता है। 24 घंटे के अंदर फिर से भूकंप का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में लोगों को सजग रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : लव जिहाद के जाल में फंसी किशोरी के आत्महत्या करने के बाद आरोपी की फर्नीचर दुकान पर चला बाबा का बुलडोजर