UPKeBol : अंबेडकरनगर। यूपी के अम्बेडकरनगर जिले में खाने को लेकर पत्नी से हुए विवाद के बाद पुलिस को सूचना देकर शराबी पति ने अंदर से कमरा बंद कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस दौरान बेबस गर्भवती पत्नी दरवाजा पीटती रही। फांसी लगाने का कारण आपसी घरेलू विवाद बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे पर लटक रहे युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि थाना राजेसुल्तानपुर के खरूवांव गांव में बीती रात शराब के नशे में चूर 23 वर्षीय युवक ने पत्नी से कहासुनी के बाद पुलिस को सूचना देकर घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया और दरवाजे के बाहर 8 माह की गर्भवती उसकी पत्नी दरवाजा पीटती चिल्लाती रह गई।
बीती रात खरूवांव निवासी युवक गोपाल पुत्र लालमन दलित उम्र लगभग 23 वर्ष शराब के नशे में घर पहुंचा तो पत्नी सीमा भोजन की थाली लेकर उसके पास पहुंची। इसके बाद युवक भोजन की थाली किनारे रखकर पत्नी को पीटने लगा। फिर चोट से बेहाल पत्नी को घर से बाहर निकाल कर कमरा अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद नशे में धुत युवक ने डायल 112 पर बन्द कमरे से फोन किया कि आप लोग मेरे घर आ जाओ नहीं तो मैं फांसी लगाकर जान दे दूंगा।
- नशे में धुत युवक ने डायल 112 पर बन्द कमरे से फोन किया कि आप लोग मेरे घर आ जाओ नहीं तो मैं फांसी लगाकर जान दे दूंगा
पुलिस वालों ने युवक को समझाया और तत्काल पहुंचने का आश्वासन दिया। इस बीच पत्नी बाहर से दरवाजा खोलने का प्रयास करती रही क्योंकि घटना के समय घर पर कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। इसी बीच डायल 112 के पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने बंद दरवाजा खोलने को कहा लेकिन अन्दर कमरे से कोई ज़बाब नही आया इस पर डॉयल 112 के पुलिस कर्मियों ने देर न करते हुए तत्काल दरवाजा तोड़ दिया।
लेकिन पुलिस कर्मी जब अन्दर पहुंचे तो कमरे के अंदर का हाल देख सन्न रह गए। युवक घर में लगे पंखे से गले में फंदा डालकर लटका हुआ था जिसे पुलिस वालों ने नीचे उतारा। युवक की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची राजेसुल्तानपुर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला प्रथम दृष्टया आत्म हत्या का है। फिर भी यदि कोई शिकायत मिलती है तो आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें : यूपी के स्कूलों में हड़ताल तय, बहराइच में पांच हजार शिक्षकों ने सहमति पत्र पर किए हस्ताक्षर