हरदोई। कोतवाली के मुंशी ने अपने साथियों के साथ पुलिस स्टेशन में बैठ कर पहले तो शराब पी और जब नशा चढ़ा तो वहीं झगड़ा करते हुए काफी बवाल काटा। इसका पता होते ही महकमें में खलबली मच गई। एसएचओ ने तीनों का मेडिकल कराया। मुंशी के बारे में आला अधिकारियों के पास चिट्ठी-पत्री में उसके गलत आचरण का चिट्ठा भेजा है। कोई दीवान के साथियों का मेडिकल टेस्ट करा कर उन्हें पाबंद किया गया है।
यह भी पढ़ें : आज कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में विहार करेंगे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
आपको बताते चलें यह चौंकाने वाला मामला हरदोई जिले के कोतवाली बिलग्राम का है। बिलग्राम कोतवाली में तैनात मुंशी लोकेश भट्ट ने कोतवाली में स्थित अपने सरकारी आवास पर बैठकर हम निवाला, हम प्याला कहे जाने वाले क्षेत्र निवासी निशांत शुक्ला और कपिल दीक्षित के साथ बैठकर पहले तो शराब के जाम टकराए। उसके बाद किसी बात को लेकर तीनों के बीच कहा सुनी शुरू हो गई। मामला ज्यादा बढ़ गया तो मारपीट होने लगी, जिससे बवाल होने लगा।
कोतवाली के दीवान और उसके नशे में धुत साथियों के साथ बवाल होने से समूची कोतवाली में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों की सूचना पर क्षेत्र में गश्त पर निकले एसएचओ नारायण कुशवाहा और पुलिस कर्मी भी वहां पहुंचे। एसएचओ श्री कुशवाहा ने बताया कि तीनों नशे में लग रहे थे, उन सभी का मेडिकल टेस्ट कराया गया है।
एसएचओ ने बताया कि निशांत शुक्ला और कपिल दीक्षित को शांति भंग की धाराओं में पाबंद किया गया है। वहीं मुंशी लोकेश भट्ट के खिलाफ आला अधिकारियों को चिट्ठी भेज कर उसके गलत आचरण की रिपोर्ट भेजी गई है।
कोतवाली के अंदर पुलिस वाले के बवाल करने पर पब्लिक में भी तमाम तरह की चर्चाएं हो रहीं। लोग बताते हैं कि इस तरह पीने-पिलाने का दौर कई महीनो से लगातार चल रहा था।
यह भी पढ़ें : आज कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में विहार करेंगे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही