- नेपाली व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले में डीपीआरओ ने बुलाई खुली बैठक, नहीं आया शिकायतकर्ता
DPRO called an open meeting in the matter of making death certificate of Nepalese person, complainant did not come : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के थाना सुजौली क्षेत्र के बरखड़िया निवासी एक ग्रामीण ने अपने नाम से एक नेपाली व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले में डीएम से शिकायत की थी इस पर शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर जांच करने पहुंचे डीपीआरओ ने पहले गांव में डुग्गी पिटवाई फिर खुली बैठक का आयोजन किया। लेकिन खुली बैठक में शिकायतकर्ता नहीं पहुंचा। इस पर ग्रामीणों का बयान दर्ज किया गया, बैठक को लेकर गहमागहमी का माहौल रहा।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस जेल यात्रियों का सम्मान करते हुए संगठन को और गति देने पर हुआ मंथन
आपको बताते चलें कि थाना सुजौली क्षेत्र के बरखड़िया में आज शुक्रवार को डीपीआरओ के नेतृत्व में खुली बैठक का आयोजन हुआ। डीपीआरओ राघवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि गांव निवासी मैकू पुत्र सुकई उर्फ कल्लू द्वारा यह शिकायत की गई थी कि मैकू पुत्र कल्लू नाम से किसी नेपाली व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया गया है। उसी संबंध में जांच के लिए ग्राम सभा की खुली बैठक बुलाई गयी थी।
- पूरे दिन जांच को लेकर रही गहमागहमी
डीपीआरओ श्री द्विवेदी ने कहा कि व्यक्ति सही है या गलत उसी के तहत बैठक बुलाई गई थी। एक सप्ताह पूर्व शिकायत कर्ता उपस्थित नही हुए थे। इस बार की बैठक में भी शिकायतकर्ता उपस्थित नही हुए उनको जो पत्र दिया गया था उसको उन्होंने रिसीव करने से मना कर दिया था। डुग्गी भी पिटवाई गयी। बैठक में जो सहमति दी गयी है उसे जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।
यहाँ देखें Video 👇
इस दौरान ग्राम प्रधान जयप्रकाश, ग्राम पंचायत सचिव दीपक चौधरी, ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता, पूर्व प्रधान राज किशोर मिश्रा, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य प्रमोद आर्य, मोहम्मद इदरीश आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस जेल यात्रियों का सम्मान करते हुए संगठन को और गति देने पर हुआ मंथन