अंकित मिश्रा (सम्पादक) : UPKeBol : गोण्डा। ग्राम पंचायतो में डीएम नेहा शर्मा ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। तुलसीपुर गांव की चौपाल में मिठाई लाल बोर्ड सहित बिजली मीटर हाथ में लेकर डीएम के सामने पेश हुआ तो चौपाल में बैठे ग्रामीण और अधिकारी बगले झांकने लगे।
यह भी पढ़ें : दबंग छात्रों ने साथी छात्र को बेल्टों और लातों से बेरहमी से पीटा, निर्वस्त्र कर की अश्लील हरकतें
बिल्कुल फिल्म बिजली गुल मीटर चालू’ की हकीकत देख हैरान डीएम ने कहा कि बताइए क्या दिक्कत है गदर फिल्म तो नहीं देखी, नल की तरह बोर्ड ही उखाड़ लाए। उसने बताया मीटर घर पर रखा रहता है, बिजली कनेक्शन है नहीं लेकिन सात साल से बिजली का बिल आ रहा है। डीएम ने बिजली अफसरों से दो टूक शब्दों में कहा कि यदि कनेक्शन नहीं है तो बिल माफ करने की तत्काल कार्रवाई करें।
पीड़ित ने बयां कर खोली बीजली विभाग की लापरवाही की कारगुजारी, हांथों में मीटर लेकर आए पीड़ित व्यक्ति की फरियाद सुन समस्या का निस्तारण कराया
ग्राम चांदपुर चौपाल में पीड़ित शिवप्रसाद ने कहा कि उसके नाम की भूमि को दूसरे व्यक्ति ने जालसाजी से बैनामा कर दिया, जिसपर डीएम ने संबंधित अधिकारियों से सत्यापन के साथ आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है।
ग्राम सुसुण्डा में चौपाल के दौरान लोगों ने मैन्युअल खतौनी के लिए चकबंदी लेखपाल सुदामा सिंह पर पैसे मांगने का आरोप लगाया। इस पर डीएम ने मामले की जांच करके चकबंदी लेखपाल को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
दुरगोड़वा में आधा दर्जन ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर गलत आचरण सहित कई गंभीर आरोप लगाए तो डीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने कहा प्रधानाध्यापक अवधेश तिवारी के खिलाफ कार्रवाई रिपोर्ट बीएसए को भेजें।
ग्रामीणों के लिए स्वीकृत आठ सौ पीएम आवास व मुफ्त इलाज के लिए लगभग एक हजार गोल्डेन कार्ड के सापेक्ष डीएम ने चौपालों में सांकेतिक रूप से पांच-पांच महिलाओं को आवास के प्रमाण पत्र व पांच पांच ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया।
वहीं दुरगोड़वा में स्कूल परिसर के बाउंड्री वाल का लोकार्पण किया। साथ ही गांव से कचरा निस्तारित के लिए एक मिनी वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा, एसडीएम विशाल कुमार समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।