UPKeBol : नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ अब दिल्ली के मुख्यमंत्री के सरकारी निवास के रिनोवेशन में कथित अनियमितता की सीबीआई जांच क्या आदेश दिए गए हैं। इस मामले में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब तक 33 से अधिक केस दर्ज कर जांचे की जा चुकी हैं। लेकिन मिला कुछ नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौथी पास राजा की संज्ञा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आप से घबराए हुए हैं, उनको चैलेंज है कि अगर इस जांच में भी कुछ नहीं मिला तो क्या वह इस्तीफा देंगे?
यह भी पढ़ें : स्मृति ईरानी पर अभ्रद टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता दीपक सिंह पर मुकदमा दर्ज
दिल्ली के मुख्यमंत्री के सरकारी निवास के रिनोवेशन में कथित अनियमितता की सीबीआई जांच के आदेश हुए हैं। आरोप है कि मुख्यमंत्री निवास की मरम्मत में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है। इस मामले पर पहली बार मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री घबराए हुए हैं, वह यह चाहते हैं मैं उनके सामने झुक जाऊं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई जांच का स्वागत है, लेकिन जैसे पहले कुछ नहीं निकला आगे भी कुछ नहीं निकलेगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा चौथी पास राजा
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरे ख़िलाफ़ इंक्वारी (enquiry) कोई नई बात नहीं है। अभी तक मेरे ख़िलाफ़ पिछले 8 साल में 50 से ज़्यादा मामलों में enquiry करवा चुके है। बोले केजरीवाल ने स्कूल बनवाने में घोटाला कर दिया, बस घोटाला, शराब घोटाला, सड़क घोटाला, पानी घोटाला, बिजली घोटाला. दुनिया में शायद सबसे ज़्यादा enquiry मेरी हुई होंगी। लेकिन किसी भी केस में कुछ नहीं मिला। इसमें भी कुछ नहीं मिलेगा, जब कुछ गड़बड़ है ही नहीं तो क्या मिलेगा।
देखें सीएम केजरीवाल का वीडियो
केजरीवाल ने कहा कि चौथी पास राजा से क्या उम्मीद की जा सकती है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि पहले की ही तरह जब इस बार भी कुछ नहीं निकलेगा तो क्या प्रधानमंत्री इस्तीफा देंगे ?
यह भी पढ़ें : स्मृति ईरानी पर अभ्रद टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता दीपक सिंह पर मुकदमा दर्ज