UPKeBol : हरदोई। संत निरंकारी मंडल शाखा हरदोई के तत्वाधान में शहर के रविदास मंदिर के परिसर में सत्संग आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 200 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। स्थानीय संत महात्माओं ने अपने-अपने भाव प्रस्तुत करते हुए सद्गुरु की महत्ता से अवगत कराया। बेनीगंज से आई हुई बहनों ने भी गीतों के माध्यम से भक्ति पर्व का संदेश दिया।
संत निरंकारी मंडल : सत्संग में महात्माओं ने प्रस्तुत किए अपने-अपने भाव
सद्गुरु के दर्शन का मतलब सिर्फ उनके शरीर का दर्शन नहीं बल्कि सद्गुरु का संदेश है जो सद्गुरु द्वारा प्रदत्त ज्ञान है वही हमें आवागमन से चक्कर से मुक्त कर सकता है और यह कार्य सदगुरु और परिपक्व संतों के संग के बिना संभव नहीं है। इस अवसर पर माता बुद्धवंती, बाबा अवतार सिंह, बाबा गुरु वचन, बाबा सज्जन सिंह, बाबा हरदेव सिंह, माता सविंदर आदि अनेक संतो महापुरुषों को उनकी मानवता के लिए याद किया गया।
यह भी पढ़ें : आपस में लड़ते हुए दो छुट्टा सांड़ तहसील परिसर में बने आवास की छत पर चढ़े, 50 घंटे बाद क्रेन से उतरे