- बहराइच के त्रिलोकी गौढ़ी गांव में घुसा मगरमच्छ, वन्य जीव की सुरक्षा में पूरी रात पहरा देती रही पुलिस, चैन की नींद सोता रहा वन विभाग… देखें Video
- सूचना के 4 घन्टे बाद पहुची वन कर्मियों की टीम, दहशत मे रहे ग्रामीण
उवेश रहमान
बहराइच। जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र व थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत सुजौली रेंज के त्रिलोकी गौड़ी गांव में बीती रात मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नही पहुची जबकि पुलिस के दरोगा और सिपाही मगरमच्छ की सुरक्षा को लेकर पूरी रात पहरा देते रहे।
यह भी पढ़ें : जय श्री अंबे दुर्गा पूजा समिति की ओर से पश्चिमी बस स्टैंड पर मिहींपुरवा की महारानी पंडाल का हुआ भूमि पूजन… देखें Video
सुजौली रेंज के त्रिलोकी गौड़ी गांव में बीती रात करीब 3 बजे चहलकदमी करते हुए मगरमच्छ घुस आया जो गांव निवासी राजेन्द्र यादव पुत्र मैकू के घर में पहुच गया। इस बीच घर के लोग शोर मचाते हुए बाहर भाग निकले देखते ही देखते गांव के लोग एकत्रित हो गए। गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया इस दौरान लोगों ने मगरमच्छ के रेस्क्यू के लिए वन विभाग को सूचना दिया। लेकिन सुबह 7 बजे तक कोई भी वन कर्मी मौके पर नही पहुचा।
यहां देखें Video 👇
पूरी रात ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा इस दौरान थानाध्यक्ष हरीश सिंह द्वारा रात को ही पुलिस टीम को मगरमच्छ की सुरक्षा व मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटना को रोकने के लिए तैनात कर दिया। आपको बता दें कि घटना के चार घंटे बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे जिससे गांव में हड़कंप मचा रहा, घटना से गांव के लोग दहशतजदा हैं।