Crime News : बलिया। यूपी के बलिया जिले के देवड़ीह गांव में पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर जेब में सुसाइड नोट रखकर सनकी पति फंदे पर झूल गया। एक साथ एक ही परिवार के 4 शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। धारदार हथियार से पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद उनके शव को बगीचे में फेंक कर सुसाइड नोट लिखकर अपनी जेब में रखा फिर वहीं पेड़ पर पति भी फांसी के फंदे पर झूल गया। पति-पत्नी के बीच पारिवारिक न्यायालय में मुकदमा चल रहा है, सुलह समझौते के बाद डेढ़ साल से पत्नी साथ रह रही थी। इस विवाद को ही घटना का कारण माना जा रहा है, पुलिस ने सभी लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आपको बताते चलें कि यूपी के बलिया जिला अंतर्गत बांसडीह कोतवाली के देवड़ीह गांव निवासी श्रवण राम (35) का अपनी पत्नी शशिकला देवी (30) के साथ किसी बात को लेकर रविवार की रात विवाद हो गया। उसी दौरान विवाद से क्षुब्ध श्रवण राम नें धारदार हथियार से पत्नी शशिकला, पुत्र सूर्या राव (7) व मिट्ठू (4 माह) की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को पास में स्थित बगीचे में फेंक दिया।
इसके बाद श्रवण राम ने सुसाइट नोट लिखकर अपनी जेब में रखा और फिर पत्नी और बच्चों की लाशों के पास लगे पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। सुसाइड नोट में श्रवण राम ने पारिवारिक मामलों को लेकर पत्नी और बच्चों की हत्या खुद करने का जुर्म कुबूला है।
रात में घर के अंदर हुए विवाद और तेज आवाज आने की सूचना पड़ोसियों ने शशि कला के भाई को फोन पर दे दी थी। सुबह शशि कला का भाई बहन के घर पहुंचा तो घर पर सिर्फ खून बिखरा मिला कोई मौजूद नहीं था, इस पर अज्ञात आशंका से सहमे भाई ने तत्काल 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दिया।
मौके पर पीआरबी टीम पहुंची, पुलिस कर्मियों ने शशि कला के भाई और ग्रामीणों की मदद से परिवार की खोजबीन शुरू की तो घर से कुछ दूरी पर स्थित बाग में श्रवण राम का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था जबकि पास में ही शशि कला और बच्चों की खून से लथपथ लाशें पड़ी थी।
पीआरबी पुलिस टीम ने कर लाशों के मिलने की सूचना थाने पर दी, इससे हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही बांसडीह कोतवाली पुलिस टीम के साथ ही पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी व क्षेत्राधिकारी एसएन वैश्य तथा फोरेंसिक टीम नें मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
चार मौतों की सूचना पाकर गांव व आसपास क्षेत्र के लोगों की भीड़ भी मौके पर इकट्ठा हो गई। पुलिस ने सभी लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पति पत्नी के बीच चल रहा था विवाद की जा रही है जांच : एसपी
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि श्रवण राम का पत्नी शशिकला से पारिवारिक न्यायालय में मुकदमा चला था। डेढ़ वर्ष पूर्व आपसी सुलहनामा से शशिकला पुनः ससुराल आकर परिवार जनों से अलग पति व बेटो के साथ रह रही थी।
मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है ऐसे में लग रहा है कि आपसी विवाद के चलते ही घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।