- बहराइच के रामपुर रेतिया में वन अधिकार कानून के तहत दावा सत्यापन शिविर का हुआ आयोजन
Claim verification camp organized under Forest Rights Act in Rampur Retia, Bahraich : बहराइच। यूपी के बहराइच जनपद के मोतीपुर तहसील के सर्वाधिक सूदूरवर्ती ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के वन ग्राम रामपुर रेतिया में रविवार को वन अधिकार कानून 2006 के तहत दावा सत्यापन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति के अध्यक्ष नंदलाल ने की। जबकि वन अधिकार दावा सत्यापन शिविर का उद्घाटन डा.संजय कुमार, उपजिलाधिकारी मोतीपुर ने “भारतीय संविधान” पर माल्यार्पण कर किया।
यह भी पढ़ें : बहराइच के भवानीपुर गाँव मे जँगली हाथी का उत्पात, कई बीघा गेंहू की फसल तहस-नहस
मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार उपजिला अधिकारी मोतीपुर ने कहा कि आज के दावा सत्यापन शिविर में पहुंचकर उन्हें प्रसन्नता हुई है कि वन अधिकार कानून का लाभ दिलाने के लिए पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य किया जा रहा है। वन अधिकार कानून 2006 के सभी उपबंधों का ठीक तरह से परिपालन करते हुए ग्राम स्तरीय समिति दावों का सत्यापन कर रही है जो काफी सराहनीय है।
ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति के सचिव श्री श्याम बिहारी ने बताया कि उन्हें अब तक 324 दावेदारों की दावा पत्रावलियां प्राप्त हुई है जिस पर भौतिक सत्यापन के साथ स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। यह सत्यापन प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च को समाप्त होगी। दावेदारों को अपनी पत्रावली में आवश्यक साक्ष्य संधारित करने के लिए समय दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के भवानीपुर गाँव मे जँगली हाथी का उत्पात, कई बीघा गेंहू की फसल तहस-नहस