शांति सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार कराएं लोकसभा चुनाव : एसडीएम… देखें Video
Celebrate festivals with peace, harmony and brotherhood and hold Lok Sabha elections: SDM… Watch Video : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। जनपद बहराइच के सीमावर्ती व जंगल क्षेत्र के गांवों में आगामी त्यौहारों व लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना सुजौली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मिहीपुरवा संजय कुमार ने किया।
यह भी पढ़ें : बहराइच के बड़खड़िया गांव में रोजगार पाकर खिले मनरेगा श्रमिकों के चेहरे
थाना सुजौली में आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, रमज़ान, होली, ईद व लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को थाना सुजौली में थानाध्यक्ष सौरभ सिंह के नेतृत्व व एसडीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें थाना क्षेत्र के चफरिया, बिछिया, आम्बा, बर्दिया, बड़खड़िया, मटेही, रमपुरवा, चहलवा, कारीकोट आदि गांवों के ग्राम प्रधान, धर्म गुरु व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
एसडीएम ने आगामी त्यौहार व चुनाव के दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए, किसी भी वाद विवाद को बढ़ावा न दें और पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। एसएचओ सौरभ सिंह ने लोगों से कहा इस क्षेत्र ने पिछले कई सालों से अबतक शांति व भाईचारे की मिसाल कायम रखी है, इसी तरह आगे भी सभी मिलजुलकर एक दूसरे का सहयोग करें और सादगी के साथ धार्मिक रीतिरिवाजों को पूरा कर शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार सम्पन्न करें।
इस दौरान एसआई संकर सिंह, मानीष यादव, लेखपाल रवि वर्मा, अरुन कुमार, ग्राम प्रधान पति केशवराव चौहान, मसिउल्लाह खान, पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी, इशरार खान, जोगा सिंह, खेलावन महतिया आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बहराइच के बड़खड़िया गांव में रोजगार पाकर खिले मनरेगा श्रमिकों के चेहरे