Brijbhushan Sharan Singh News : लखनऊ। डब्ल्यूएफआई का चुनाव अपने करीबी संजय सिंह के जीतने के बाद कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को फूल मालाओं से लाद दिया गया था। सांसद बृजभूषण शरण सिंह के विधायक पुत्र प्रतीक भूषण शरण सिंह ने कैसरगंज सांसद अपने पिता बृजभूषण शरण सिंह के बारे में कहा था कि ‘दबदबा तो था, है और रहेगा’। इस मामले में विधायक प्रतीक भूषण ने ‘दबदबा तो था, है और रहेगा’ का पोस्टर लहराते हुए गोंडा में जगह-जगह बैनर पोस्टर चश्पा करवाए थे। लेकिन इसके बाद कुश्ती संघ के भंग होते ही गोंडा आसपास के क्षेत्र में लगे ‘दबदबा’ वाले बैनर पोस्टर रातों-रात गायब हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच कोतवाली में रात में ड्यूटी कर रहे दिवान की रहस्यमय मौत, पुलिस महकमा शोकाकुल
कुश्ती संघ भंग होने और ‘दबदबा’ वाले पोस्टर बैनर रातों-रात गोंडा तथा आसपास के इलाकों से गायब होने के बाद सांसद और विधायक समर्थकों में मायूसी छाई हुई है। इतना ही नहीं दबदबा वाले पोस्टर हटने के बाद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा के बाद उनके समर्थकों में सन्नाटा है। इस एक्शन के अलग-अलग मायने भी निकाले जा रहे हैं।
आपको बताते चलें कि डब्ल्यूएफआई (Wrestling Federation of India) के चुनाव हाल ही में हुए चुनाव में सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की थी। संजय सिंह ‘बबलू’ के WFI के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सांसद बृजभूषण शरण सिंह को उनके समर्थकों ने फूलमालाओं से लाद दिया था।
ठीक इसी चुनाव के बाद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में ‘दबदबा’ वाले होर्डिंग-पोस्टर गोंडा तथा आसपास के इलाकों में लगाए गए। संसद के विधायक पुत्र प्रतीक भूषण सिंह का एक दबदबा वाला पोस्टर लहराते हुए फोटो भी वायरल हुआ था। इतना ही नहीं सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या पहुंचकर यह बयान भी दिया था कि ‘‘दबदबा तो है, दबदबा तो रहेगा, यह तो भगवान ने दे रखा है, बजरंग बली की जय’’ बस सांसद बृजभूषण शरण सिंह के इसी बयान के बाद फिर उठा पटक शुरू हो गई।
आपको बता दें कि सांसद के विरोध में कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी फिर सामने आ गए थे। साक्षी ने तो रोते हुए कहा था सांसद बृजभूषण शरण सिंह अध्यक्ष रहें या संजय सिंह एक ही बता है इतना ही नहीं साक्षी ने मीडिया के सामने रेसलिंग से इस्तीफा देने की बात कह दी थी। इसी के बाद मामला गर्म हो गया।
आनन-फानन में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित किये जाने की घोषणा खेल मंत्रालय की ओर से कर दी गयी।साथ ही व्यवस्था संचालन के लिए इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन को नयी संस्था गठित करने का निर्देश दिया गया। सरकार की इस कदम के बाद आनन-फानन में दबदबा वाले पोस्टर रातों-रात गायब हो गए। वहीं डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली पहुंच कर पार्टी के दिग्गजों से वार्ता के बाद कुश्ती से संन्यास लेने की भी घोषणा कर दी।
यह भी पढ़ें : बहराइच कोतवाली में रात में ड्यूटी कर रहे दिवान की रहस्यमय मौत, पुलिस महकमा शोकाकुल