- महानिदेशक बेसिक शिक्षा के ऑनलाइन कार्य आदेश का बहराइच समेत संपूर्ण यूपी में बहिष्कार
- उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ने आर पार संघर्ष करने के लिए कसी कमर, कहा विसंगति पूर्ण आदेश का हर स्तर पर होगा बहिष्कार
- आज से प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर कार्य का बहिष्कार करेंगे शिक्षक, शिक्षा मित्र और कर्मचारी
बहराइच। महानिदेशक बेसिक शिक्षा के दिए गए ऑनलाइन कार्य करने के आदेश का शिक्षक कल सोमवार से बहिष्कार करेंगे। शिक्षक नेता बोले 8 जुलाई से लागू होने वाले इस आदेश का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा तथा 8 से 14 तारीख तक सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक अनुचर काली पट्टी बांधकर आदेश का विरोध करेंगे। मागें न माने जाने पर 15 तारीख को जिला मुख्यालय पर धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा। 21 तारीख तक बात नहीं मानी गई तो 22 तारीख से महानिदेशक कार्यालय निशातगंज लखनऊ पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
यह भी पढ़ें : डीएम साहिबा! जब बहराइच में मिहींपुरवा ब्लॉक ही है बीमार तो गाँवो तक कैसे पहुंचे यूपी की सरकार
सरकार न शिक्षकों की पदोन्नति कर रही है न ही वेतन विसंगतियों को दूर कर पा रही है विद्यालय में आवासीय व्यवस्था भी नहीं दे रही है। इसके विपरीत समाज के सामने शिक्षक के सम्मान को ठेस पहुंचाने के कार्य करने में सरकार जुटी हुई है। जिला अध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने बताया कि विशेष कर महानिदेशक का आदेश अव्यवहारिक एवं नियम विरुद्ध है, जनपद में कोई भी शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक इस आदेश का पालन नहीं करेंगे। वह शिक्षक चाहे प्राइमरी के हो या जूनियर के हो, शिक्षामित्र हो, अनुचर हो या अनुदेशक हो। सभी इसका बहिष्कार करेंगे। शिक्षक की एक मर्यादा है उस मर्यादा को -धूमिल करने में शासन के कुछ अधिकारी लगे हैं।
शिक्षक नेता श्री पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को भी यह संज्ञान में लेकर ऐसे अधिकारियों को बेसिक शिक्षा से अलग करना चाहिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय या महानिदेशक कार्यालय में अधिकारियों के लिए, कर्मचारियों के लिए कोई ऐसी व्यवस्था नहीं है फिर शिक्षकों के साथ यह सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने बताया कि शिक्षकों की तुलना किसी अन्य कर्मचारियों से नहीं हो सकती। शिक्षक राष्ट्र निर्माता है अगर जनपद बहराइच की ही बात करें तो नवाबगंज शिवपुर, महसी, जरवल आदि के आधे हिस्से तो बरसात के दिनों में जल भराव के शिकार रहते हैं। विभाग में महिलाओं की संख्या अधिक है विभाग द्वारा इन्हें किसी प्रकार के आवागमन की कोई सुविधा नहीं दी जाती।
शिक्षक नेता श्री पाठक ने कहा कि हम अपने मोबाइल का उपयोग करके बेसिक शिक्षा के सभी कार्य कर रहे हैं। जबकि उसका सिम या डाटा सरकार उपलब्ध नहीं कराती है। हमें उपस्थित या ऑनलाइन कार्य से कोई परहेज नहीं है लेकिन उसके लिए जो साधन की आवश्यकता है वह सरकार उपलब्ध कराये।शिक्षकों के 18 सूत्रीय मागों को पूरा करें ।
जिला अध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने सभी शिक्षक हित में कार्य करने वाले संगठनों से अपील की है कि वह भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर शिक्षक हितो की लड़ाई में अपना योगदान दें, हमारी एकता समय की मांग है।