बहराइच। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी बहराइच नगर प्रथम की ओर से काव्य संध्या का आयोजन शहर के जैन अतिथि गृह में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश मन्त्री व जिला प्रभारी शिव भूषण सिंह रहे जबकि विशिष्ट अतिथि सदर विधायिका पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल रही। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने की।
यह भी पढ़ें : विश्व में भारत हर क्षेत्र में अग्रणी स्थान बना चुका है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… देखें वीडियो
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण करके हुआ। कार्यक्रम का संचालन मशूहर शायर व कवि राशिद राही बहराइची ने किया। कार्यक्रम में मौजूद कवि, कवियत्रियो, शक्ति केंद्र संयोजकों एवं बूथ अध्यक्षों को अंगवस्त्र, अटल स्मृति सम्मान व मेडल पहनाकर अतिथि ने सम्मानित किया।
काव्य संध्या में कवि सन्तोष सिंह, पीके प्रचंड, सूर्य विक्रम सिंह, तनवीर नगरौरी, नाजिम बहराइची, रवि गुलशन पाठक, प्रतिभा मिश्रा व तम्मन्ना बहराइची ने काव्य पाठ किया। श्रोता देर रात तक काव्य रस में गोते लगाते रहे। इस दौरान माहौल काव्यमय रहा। भाजपा नगर प्रथम के अध्यक्ष विपिन यज्ञसैनी व उनकी टीम द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, जिलाध्यक्ष व अन्य अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
कार्यक्रम में नगर प्रभारी सुदामा मिश्रा, कन्हैया सोनी, वैभव जैन, सचिन श्रीवास्तव, जावेद जाफरी, केके मिश्रा, अशोक गुप्ता, नीलेश जैन, जतिन गुप्ता, आलोक सिंह, सुशील कुमार शुक्ला, सिद्धार्थ सिंह, पंकज केवट, सुनील श्रीवास्तव, मंजूला पाठक, रजनी सक्सेना सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन अगले वर्ष पुनः कवि सम्मेलन आयोजन के संकल्प के साथ हुआ। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के अलावा अन्य श्रोता भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : विश्व में भारत हर क्षेत्र में अग्रणी स्थान बना चुका है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… देखें वीडियो